स्वास्थ्य

कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 159.67 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 369वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 159.54 करोड़ (1,59,54,40,865) के आंकड़ेको पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 62 लाख (62,39,005) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की निर्धारित श्रेणियों के लोगों को अब तक 61 लाख (61,48,313) से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 158.04 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 367वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 157.91 करोड़ (1,57,91,63,478) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 68 लाख (68,95,050) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 50 लाख(50,56,277) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के साथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के के जैन, भुजपुरा, शाह जमाल का दौरा
जनपद मै चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को गति प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के साथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के के जैन, भुजपुरा, शाह जमाल का दौरा किया गया। भुजपुरा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा वहां की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शमीम अंजुम को स्वास्थ्य केंद्र के सामने फील्ड में क्रिकेट खेलने हेतु एकत्रित हुए बच्चों को वैक्सीनेशन हेतु मोटिवेट करने के निर्देश दिए गए।
 
डॉ. मनसुख मंडाविया ने भारत के राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पर कोविड-19 वैक्सीन पर स्मारक डाक टिकट जारी किया
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज भारत के राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान के साथ कोविड-19 वैक्सीन पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
 
कोविड-19 अपडेट
कोविड-19 अपडेट
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 365वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 156 करोड़ (1,56,63,10,110) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 57 लाख (57,29,760) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 42 लाख(42,69,993) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
जिलाधिकारी ने जारी किए प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क स्थापना के निर्देश
जिलाधिकारी के बालाजी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए समस्त कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
 
प्रदेश में अब तक कुल 9,55,52,240 सैम्पल की जांच की गयी विगत 24 घण्टों में 1070 लोग तथा अब तक 16,91,288 कोविड-19 से ठीक हुए
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,55,391 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 14,765 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,55,52,240 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 1070 लोग तथा अब तक 16,91,288 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 71,022 एक्टिव मामले है।
 
डॉ. मनसुख मंडाविया ने सीजीएचएस मुख्यालय में ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन सुविधा केंद्र के कामकाज की समीक्षा की, देश भर के लाभार्थियों, डॉक्टरों और अधिकारियों से बातचीत की
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज यहां सीजीएचएस मुख्यालय में ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन सुविधा केंद्र का दौरा किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से उन सत्रों को देखा जहां परामर्श करने वाले डॉक्टरों ने टेली-कंसल्टेशन प्रदान किया। मरीजों ने बुखार, नाक बहने तथा शरीर में दर्द जैसी बीमारियों के बारे में पूछताछ की और मरीजों ने यह भी पूछा कि इसके लिए कौन सी जांच करानी चाहिए। इसमें एक बुजुर्ग हृदय रोगी भी शामिल थे जो चिकित्सा परामर्श के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते थे। परामर्शदाता चिकित्सक ने आवश्यक चिकित्सा परीक्षण निर्धारित किए और लाभार्थी द्वारा ली जा रही दवा की समीक्षा की। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि महामारी के दौरान डॉक्टर के पास जाना हमेशा संभव नहीं होता है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा, "कोविड जैसी महामारी की स्थिति में, टेली-कंसल्टेशन विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए एक वरदान है।"
 
सूर्य नमस्कार के लिए दुनिया में जुटे एक करोड़ से अधिक लोग
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित पहला वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शुक्रवार को देश-दुनिया में खूब उत्साह के साथ मनाया गया। तन-मन को स्वस्थ रखने और कोविड काल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए देश-विदेश के एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने अपने स्थानों पर सूर्य नमस्कार किया। भारत में कार्यक्रम की शुरूआत केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल और केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने वर्चुअल तरीके से की। इस मौके पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, श्री श्री रविशंकर, सद्गुरु जग्गी वासुदेव और देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां जुड़ीं। सुबह 7 से 8 बजे तक दूरदर्शन पर इसका सीधा प्रसारण हुआ।
 
बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से हो सहारनपुर,
जिला मजिस्टेªट श्री अखिलेश सिंह ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोविड के बढते संक्रमण के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर आने जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग व एण्टीजन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। यदि किसी यात्री की रिपोर्ट धनात्मक पायी जाये एवं यात्री यदि लक्षणात्मक है तो उन्हें पूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
 
निर्वाचन संबंधी समस्त व्यक्तियों को कोविड की डबल डोज अनिवार्य सहारनपुर,
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन एजेन्ट, पोलिंग एजेन्ट, काउन्टिंग एजेन्ट एवं उनकी प्रचार गतिविधियों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए सभी कर्मियों का डबल कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने समस्त राजनैनिक दलों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन तिथि 14 फरवरी एवं उससे पूर्व नामांकन की कार्यवाही में भाग लेने वाले समस्त व्यक्तियों का डबल कोविड वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चूंकि प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज एक निर्धारित समय के बाद ही लगायी जा सकती है इसलिए इस संबंध में अपने स्तर से तत्काल कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि कोविड के बढते संक्रमण के दृष्टिगत इस तथ्य का भी ध्यान रखा जाए कि भविष्य में किसी व्यक्ति के कोविड से संक्रमित होने की स्थिति में रिजर्व असंक्रमित व्यक्ति को ही निर्वाचन संबंधी कार्यों में रखा जाए जिससे निर्वाचन को सुरक्षित, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 361वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 153.70 करोड़ (1,53,70,44,657) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 76 लाख (76,68,282) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 18 लाख(18,52,611) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
प्रधानमंत्री ने सभी पात्र लोगों से कोविड प्रीकॉशन डोज लगवाने का आग्रह किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी लोगों से कोविड प्रीकॉशन डोज लगवाने का आग्रह किया है, जो इसके पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने प्रीकॉशन डोज लगाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने उन सभी की सराहना की, जिन्होंने आज टीके लगवाये।
 
सरकार ने 25,938 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ उन्नत ऑटोमोटिव उत्पादों के लिए भारत की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत में ऑटोमोबाइल तथा ऑटो कंपोनेंट के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन स्कीम (पीएलआई) को मंजूरी दी है। ऑटोमोबाइल तथा ऑटो कंपोनेंट के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन स्कीम (पीएलआई) में एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने तथा ऑटोमोटिव विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में निवेश आकर्षित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके प्रमुख उद्येश्यों में लागत अक्षमताओं से उबरना, परिमाण योग्य अर्थात कम लागत में अधिक उत्पादन की अर्थव्यवस्थाओं का सृजन करना और उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी उत्पादों के क्षेत्रों में एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करना शामिल है। यह योजना रोजगार के सृजन में भी सहायता करेगी। यह स्कीम ऑटोमोबाइल उद्योग को मूल्य श्रृंखला से उच्चतर मूल्य वर्धित उत्पादों की ओर अग्रसर होने में सुविधा प्रदान करेगी।
“हमारी तैयारियों में कहीं कोई चूक न हो क्योंकि हम महामारी के बढ़ते प्रकोप का सामना कर रहे हैं। निर्बाध और प्रभावी महामारी प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समग्र तालमेल सबसे महत्वपूर्ण है।“केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज यह बात छह पश्चिमी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,राजस्थान,गुजरात, गोवा,दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों/ अतिरिक्त मुख्य सचिवों और सूचना आयुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक के दौरान कही। यह वर्चुअल बैठक कोविड-19 पर नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगतिकी समीक्षा के लिए की गई थी। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी उपस्थिति थी।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था।
 
इंडियनऑयल की सीएसआर पहल से पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में टीबी रोग के उन्मूलन में मदद मिलेगी
इंडियनऑयल ने उत्तर प्रदेश के 75 जिले तथा पंजाब में 23 जिले में शहर समन्वय समितियों, जिला स्वास्थ्य समितियों, तकनीकी सहायता समूहों, आदि के साथ एकीकृत और प्राथमिकता वाली पहल के माध्यम से एक सक्षम वातावरण प्रदान करके भारत में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) का समर्थन करने का संकल्प किया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अगले तीन वर्षों तक हर साल उत्तर प्रदेश और पंजाब के सभी लोगों की स्क्रीनिंग और परीक्षण करना है। एक बार रोगियों को सूचित करने के बाद, उनका उपचार राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार जारी रहेगा।
 
कोविड 19-ओमिक्रॉन अपडेट
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड -19 वायरस की बदलती प्रकृति और सार्स-कोव-2 के चिंताजनक वेरिएंट (वीओसी) यानी ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभार को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशा-निर्देशों में 6 जनवरी 2022 को संशोधन किया है और दुनिया भर में इसके मामले में बढ़ोतरी की सूचना दी है। ये नए दिशा-निर्देश 11 जनवरी 2022 (00.01 बजे आईएसटी) से प्रभावी होंगे।