धर्म

चुनाव, होली और हेल्दी हिदायतें
 
साईं बाबा का द्विदिवसीय सोलहवां वार्षिकोत्सव सोल्लास संपन्न
 
श्री हनुमान मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित
नोएडा, 20 फरवरी सेक्टर-20 स्थित श्री हनुमान मंदिर समिति का रविवार को 2022-2024 के चुनाव वर्ष के लिए निर्विघ्न संपन्न हुआ।कार्यकारिणी में निर्विरोध सदस्य चुने गए। समिति का अध्यक्ष सुशीला शर्मा,
 
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर मैं आज 3:00 से 6:00 होगा कीर्तन
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 62 में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी सत्संग कीर्तन भजन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर पीठाधीश्वर श्री धीरज जी महाराज ने बताया कि Corona के नियमों का पालन करते हुए भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा भक्त को खांसी जुकाम या बुखार है वह घर रह कर ही ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सकता है
 
सम्मान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल!
दिल्ली: सम्मान फाउंडेशन एनजीओ एक ऐसी संस्था है जोकि समाज कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है और दिन प्रतिदिन समाज के सामाजिक कार्यों एंव जरूरतमंदों की सहायता की दिशा में अग्रसर है आज सम्मान फाउंडेशन ने ठिठुरती हुई कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल , आनन्द विहार बस टर्मिनल एंव कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित आसपास में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटते हुए फिर से अपनी एक नई मुहिम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का है। विगत पिछले सप्ताह व महीने अभी हाल ही में सम्मान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आनंद विहार थाना स्थित सम्मान पाठशाला के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये गए थे उससे पहले खादर दिल्ली के स्लम में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए थे सभी जरूरतमंद लोगों ने सम्मान फाउंडेशन संस्था एंव संस्था के संस्थापक एंव संस्था के अन्य पदाधिकारियों एंव सहयोगियों को दिल से धन्यवाद दिया एंव संस्था की दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।
 
जीवन को सभ्यक व समग्र रूप से देखना ही योग है -आचार्य सत्यवीर शर्मा
गाजियाबाद,शुक्रवार 31 दिसम्बर 2021,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "योग और आयुर्वेद" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 
मख्दूम माहिमी की दरगाह पर हुई चादर पेश
मुबंई/अजमेर 27 दिसं। कुत्बे कोंकण हजरत मख्दूम शाह माहिमी के मेले के मौके पर ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की दरगाह शरीफ़ से दरगाह कमेटी सदस्य जावेद पारेख नें गिलाफ़ शरीफ़ पेश किया।
 
32 वें वार्षिकोत्सव पर सामवेद पारायण यज्ञ धूमधाम से संपन्न
गाजियाबाद,रविवार,14/11/2021 को आर्य समाज नया आर्य नगर मेरठ रोड के 32 वें वार्षिकोत्सव पर सामवेद पारायण यज्ञ सहारनपुर से पधारे वैदिक विद्वान श्री वीरेन्द्र कुमार शास्त्री के ब्रह्मत्व में धूमधाम से संपन्न हुआ,वेद पाठ आचार्य रामा शंकर,सत्य प्रकाश शास्त्री एवं कु.प्रियंका आर्या ने किया।
 
निरोगिता की कामना से हुई माता की चौकी
लखनऊ। जीका, कोरोना, बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारियों से जीवों की रक्षा के लिए रविवार 14 नवम्बर को निराला नगर स्थित प्रतिष्ठित श्रद्धा गेस्ट हाउस में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें आकर्षक सजे माता के दरबार के समक्ष भक्तों ने झूमते गाते माता की स्तुतियां गायीं।
 
जेपी विद्या मंदिर चिट्टा में धूमधाम से मनाया गया बाल-दिवस
कार्यक्रम में अंतर कक्षाओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने स्नेह को प्रदर्षित कियाकार्यक्रम में अंतर कक्षाओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने स्नेह को प्रदर्षित किया