स्वास्थ्य

इंडियनऑयल की सीएसआर पहल से पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में टीबी रोग के उन्मूलन में मदद मिलेगी
इंडियनऑयल ने उत्तर प्रदेश के 75 जिले तथा पंजाब में 23 जिले में शहर समन्वय समितियों, जिला स्वास्थ्य समितियों, तकनीकी सहायता समूहों, आदि के साथ एकीकृत और प्राथमिकता वाली पहल के माध्यम से एक सक्षम वातावरण प्रदान करके भारत में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) का समर्थन करने का संकल्प किया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अगले तीन वर्षों तक हर साल उत्तर प्रदेश और पंजाब के सभी लोगों की स्क्रीनिंग और परीक्षण करना है। एक बार रोगियों को सूचित करने के बाद, उनका उपचार राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अनुसार जारी रहेगा।
 
कोविड 19-ओमिक्रॉन अपडेट
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड -19 वायरस की बदलती प्रकृति और सार्स-कोव-2 के चिंताजनक वेरिएंट (वीओसी) यानी ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभार को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशा-निर्देशों में 6 जनवरी 2022 को संशोधन किया है और दुनिया भर में इसके मामले में बढ़ोतरी की सूचना दी है। ये नए दिशा-निर्देश 11 जनवरी 2022 (00.01 बजे आईएसटी) से प्रभावी होंगे।
 
हैल्थ प्रोफेशनल की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 संजीव मांगलिक के निर्देशानुसार तथा नोडल अधिकारी, शिवांका गोड के मार्गदर्शन में होटल ब्लेसिंग्स मे ंहैल्थ प्रोफेशनल की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे ंजिला तम्बाकू प्रकोष्ठ, द्वारा आये हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियो (सी0एच0ओ0) को प्रशिक्षण दिया गया।
 
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 फीसदी होगा।
 
आयुर्वेद विज्ञान में अनुसंधान के लिए केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (सीसीआरएएस) ने ई- कार्यालय ( ऑफिस ) प्रारम्भ किया
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सबसे बड़ी अनुसंधान परिषद, केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने अपने आधिकारिक उद्देश्यों के लिए ई- ऑफिस का उपयोग शुरू कर दिया है। कागज मुक्त संगठन बनने के अपने प्रयासों के लिए परिषद ने 3 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित एप्लिकेशन लांच की है।
 
कोविड-19: मिथक बनाम तथ्य
एक न्यूज चैनल द्वारा हाल ही में दावा किया है कि केंद्र सरकार ने राज्यों को ईसीआरपी-II के तहत केवल 26.14% धनराशि जारी की है। न्यूज चैनल द्वारा आगे यह भी दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2021 तक निर्धारित धनराशि का वितरण किया गया था और राज्यों ने स्वीकृत धन राशि का 60% ही उपयोग किया है। यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है और अधूरी जानकारी पर आधारित है।
 
कोविड-19: मिथक और तथ्य
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि भारत में राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत समय सीमा समाप्त हुए टीके लगाए जा रहे हैं। यह दावा असत्य और भ्रामक है और अधूरी जानकारी पर आधारित है।
 
आयुष मंत्रालय ने अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध कराया
आयुष मंत्रालय ने पौष्टिक आहार और एक स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देते हुए सोमवार को आयुष भवन स्थित अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध करवाकर एक नई शुरुआत की है।
 
नाशिक में सीजीएचएस स्वास्थ्य केंद्र का केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार के हाथों सोमवार, 3 जनवरी को होगा उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार के हाथों नाशिक में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नये एलोपैथिक निरामय स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 3 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित सभा को भी वह संबोधित करेंगी। इस अवसर पर नाशिक के पालक मंत्री छगन भुजबल, सांसद डॉ. सुभाष भामरे, सांसद हेमंत गोडसे, महापौर सतीश कुलकर्णी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.16 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 58,11,487 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 145.16 करोड़ (1,45,16,24,150) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,55,02,407 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि टेली-मेडिसिन प्रौद्योगिकी भारत में भविष्य की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का मुख्य स्तंभ बनने जा रही है
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि टेली-मेडिसिन प्रौद्योगिकी भारत में भविष्य की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का मुख्य स्तंभ बनने जा रही है ।
 
03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों को लगेगी कोवैक्सीन
सहारनपुर, दिनांक 30 दिसम्बर, 2021 (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों की बढोत्तरी एवं ओमीक्रोन वैरियंट के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के कोविड-19 वर्किंग गु्रप के परामर्श के पश्चात जनपद में विभिन्न आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 349वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 144.45 करोड़ (144,45,62,025) के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 59 लाख (59,53,308) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन
कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 144.54 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं भारत में वर्तमान में 91,361 सक्रिय मामले
 
उत्तर प्रदेश कोविड से प्रभावित प्रदेश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश कोविड से प्रभावित प्रदेश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश
 
उत्तर प्रदेश कोविड से प्रभावित प्रदेश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश कोविड से प्रभावित प्रदेश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश
 
उत्तर प्रदेश कोविड से प्रभावित प्रदेश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश कोविड से प्रभावित प्रदेश घोषित,सरकार ने जारी किया आदेश
 
वायु प्रदूषण और मौसम में बड़े बदलावों ने पराग कणों की सघनता को प्रभावित किया है: अध्ययन
वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया है कि वायु प्रदूषण के चलते पराग कणों की सघनता पर असर पड़ा है और अलग-अलग प्रकार के पराग कणों पर मौसम में होने वाले परिवर्तन का भिन्न-भिन्न प्रभाव देखने को मिल है।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 348वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 143.75 करोड़ (1,43,75,14,611) के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 57 लाख (57,03,410) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।