राजनीति

जनता के बीच पहुँचे बसपा उम्मीदवार कृपाराम शर्मा
बुधवार को नोएडा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री कृपाराम शर्मा ने जनसंपर्क अभियान के तहत मामूरा, सेक्टर 46 व सेक्टर 30 में जनता से सम्पर्क किया।
 
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई है। पहली सूची में 59 नामों को शामिल किया गया है। नामों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा उत्तराखंड की रचना हुई। कांग्रेस पार्टी और अन्य दल तब भी उत्तराखंड के गठन का विरोध कर रहे थे।
 
मोदी-योगी सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात- भूपेश बघेल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेसवार्ता कर मोदी राज में किसानों की बदहाल स्थिति पर श्वेतपत्र ’’आमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुना’’ जारी किया।
 
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा, मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं। मैं भाजपा का बहुत आभारी हूं। मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है।
 
उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में नेताओ में राजनीति पार्टी बदलने की लगी है होड़
इन दिनों आम जनता हाड़ कप कपाने वाली इस सर्दी के र्मौसम में एक ओर बेहाल है बही दुसरी ओर उत्तर प्रदेश के मंत्री विधायक व नेता जी अपने समर्थकों के साथ पार्टी बदलने में लगी हैं। इसके पीछे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपने वर्त्तमान के 45-50 विधायकों का टिकट काट सकती है , इसके लिए दिल्ली में योगी-शाह ने पार्टी के अध्यक्ष नड्डा के साथ गहन चिन्तन मथंनकिया है।
 
ईसीआई ने 22 जनवरी, 2022 तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया
ईसीआई ने राजनीतिक दलों को 300 लोगों या भवन की 50 प्रतिशत क्षमता या एसडीएमए द्वारा सुझाई गई सीमा के तहत इंडोर बैठकों के लिए छूट दी
 
भाजपा चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं कर रही है- श्री पीएल पुनिया
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन श्री पीएल पुनिया ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं। इसके बावजूद भाजपा चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं कर रही है।
 
4 बार सांसद रहे और भाजपा से मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना बुधवार को RLD में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में जंयत चौधरी से मिलकर RLD का दामन थामा।
4 बार सांसद रहे और भाजपा से मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना बुधवार को RLD में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में जंयत चौधरी से मिलकर RLD का दामन थामा।
 
कितने चुनौतीपूर्ण होंगे कोरोना काल में चुनाव
कोराना काल के बाद पहले चुनाव तो बिहार विधान सभा के लिये नवंबर-दिसंबर 2020 में ही हुए थे। उन चुनावों को आयोजित करने के बाद चुनाव आयोग ने अपनी पीठ भी थपथपाई थी। उसके बाद देश ने पश्चिम बंगाल विधान सभा के चुनाव भी देख लिए। वहां आठ चरणों में हुए चुनाव मार्च- अप्रैल 2021 में हुए थे। तब कोरोना की दूसरी लहर से देश जूझ रहा था। अब चुनाव आयोग ने पांच राज्यों गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है। इन चुनावों के बाद देश को 690 नए विधायक और लगभग बीस नए राज्य सभा सदस्य मिलेंगे। इन विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया में लगभग दो महीने का वक्त लगेगा। इसमें साढ़े 18 करोड़ के आसपास मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मिलाकर बड़े स्तर पर होंगे ये विधान सभा चुनाव।
 
भाजपा के लिए बड़ा झटका वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया
उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। इन सब के बीच से बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है जिसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। खबर के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा भेजा है। सूत्रों की माने तो स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज चल रहे थे।
 
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आगामी चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आगामी चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर लोगों को बहकाया जिससे लोगों की हुई मौत के जिम्मेदार है अखिलेश यादव
 
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब संग्रामपुर की एक दलित बेटी के साथ हुई अमानवीयता को लेकर योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस के पुराने गढ़ में पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब संग्रामपुर की एक दलित बेटी के साथ हुई अमानवीयता को लेकर योगी सरकार को घेरा है। वह लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। गौरतलब है कि साल 2002 में भी प्रियंका ने अमेठी के संग्रामपुर में ही दलित राजनीति के सहारे राजनीति में सीधा दखल दिया था। तब उन्होंने दबंगई का शिकार हुए दलित राम भजन को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी थी। उस समय दलित राजनीति में प्रियंका के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अमेठी में सावधान रैली कर संसदीय क्षेत्र को जिला बनाने के साथ बड़ी सौगात दी थी। एक बार फिर कुछ वैसे ही हालात बनते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगामी तीन जनवरी को अमेठी पहुंच रहे हैं।
 
2022 के पहले दिन ही मोदी सरकार का नया तोहफ़ा- कमरतोड़ महंगाई और मुँह बाये खड़ी बेरोज़गारी- कांग्रेस
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुआ कहा कि नए साल पर मोदी सरकार ने उपहार स्वरुप गरीब जनता को मंदी, बेरोजगारी और महंगाई की मार दी है। मोदी सरकार ने देश की जनता पर जीएसटी(गब्बर सिंह टैक्स) लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की बहन ने थामा AAP का दामन
नयी दिल्ली। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती की मौजूदगी में अंजू सहवाग ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
 
राज्य और शहर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दिनेश शर्मा को बनाया मथुरा वृन्दावन विधायक प्रत्याशी
मथुरा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की पड़पोति सुश्री राजश्री जी के निर्देश के अनुसार मथुरा-वृन्दावन विधानसभा से कट्टर हिंदू नेता दिनेश शर्मा को विधायक प्रत्याशी घोषित किया गया।
 
सभी दल समय पर चुनाव के पक्ष में
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने कोविड को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने हमें सुझाव दिया कि रैलिया की संख्या नियंत्रित की जाए और धनी आबादी वाले पोलिंग स्टेशन को खुले स्थानों पर बनाया जाए, ताकि कोविड नियमों का पालन किया जा सके।
 
गृह मंत्रालय ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) के बैंक खातों को फ्रीज नहीं किया
मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) द्वारा एफसीआरए पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत दिए गए नवीनीकरण संबंधी आवेदन को 25 दिसंबर 2021 को एफसीआरए 2010 और विदेशी अंशदान विनियमन नियम (एफसीआरआर) 2011 के तहत पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण अस्वीकार कर दिया गया था। नवीनीकरण की इस अस्वीकृति की समीक्षा के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) की ओर से कोई अनुरोध / संशोधन आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
 
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को मिली हार, AAP ने सबको चौंकाया
पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव लड़ रही आप ने अन्य पार्टियों को चौंकाते हुए 14 सीटों पर कब्जा जमाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी ताकत दिखा दी है. नगर निगम के 35 वार्डों के लिए नौ मतगणना केंद्र बनाए गए थे. वार्डों की संख्या 2016 में 26 थी जो बढ़कर अब 35 हो गई है.
 
मोदी सरकार का असली चाल, चरित्र और चेहरा दुनिया के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गया है: श्रीनिवास बी वी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेके भारतीय युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।