समाचार ब्यूरो
10/05/2023  :  18:19 HH:MM
प्रवासियों के लिए भारत में बसना हुआ आसान
Total View  354


नयी दिल्ली - दुनिया भर के लोगों को भारत में बसने और भारतीय जैसा महसूस करने में अन्य देशों की तुलना में अधिक आसानी होती है जबकि विदेशों में बसने वाले भारतीयों मेें उस देश के नागरिक होने के अहसास होने में अधिक समय लगता है।

यहां जानकारी एचएसबीसी के एक नए शोध में सामने आई है जिसमें किसी नए देश में बसने और अपनेपन का अहसास करने के प्रमुख कारणों का पता लगाया गया है। बात भारत में बसने की हो, तो भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय नागरिकों को कहीं अधिक आसानी का अनुभव होता है। इसमें कहा गया है कि भारत में बसने वाले प्रवासियों में से 80 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें यहां बसने में एक वर्ष से भी कम समय लगा। वे भारत के ही रहने वाले हैं, यह अहसास आने में उन्हें औसतन 7.4 महीने लगते हैं, जो कि 8.3 महीने के वैश्विक औसत से कम है। सर्वे में शामिल प्रवासियों में से 36 फीसदी लोगों को तुरंत ही घर जैसा महसूस होने लगता है, 23 फीसदी लोगों को इसमें 6 महीने से भी कम समय लगा और 21 फीसदी लोगों को 6 महीने से लेकर एक वर्ष तक का समय लगा।
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, काफी संख्या में विदेश जाने वाले भारतीयों (जो भारत में पैदा हुए) को अपने नए समुदायों का हिस्सा बनने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर, विदेश में बसने वाले लगभग एक तिहाई (33 प्रतिशत) भारतीय इस बात से सहमत नहीं हैं कि उन्हें मेज़बान देश में स्थानीय लोगों जैसा अनुभवहोता है, जबकि ठीक इसी तरह करीब 31 फीसदी लोग अपनेपन के अहसास को लेकर आश्वस्त नहीं नज़र आते हैं।
अंतरराष्ट्रीय नागरिकों के बीच किए गए एचएसबीसी रिसर्च में पाया गया कि दुनिया भर में करीब एक तिहाई लोगों के लिए विदेश में बसने के पीछे सबसे अहम कारण बेहतर जीवनशैली का वादा है, अच्छी तरह बस जाने की भावना और वह भी अपनेपन के अहसास के साथ, जो हमेशा सीधा सपाट नहीं होता है।
सर्वेक्षण में 7,000 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया जो रहने, पढ़ने या काम करने के लिए विदेश गए हैं या विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नागरिकों को विदेश में नई जगह पर अपनेपन का अहसास होने में औसतन लगभग आठ महीने लगते हैं। लेकिन सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले करीब एक चौथाई (23 फीसदी) लोगों के लिए यह समय एक वर्ष से भी ज़्यादा है। इस अध्ययन में अलग-अलग पीढ़ियों और विदेश में बसने की उनकी क्षमता के बीच के भारी अंतर को भी बताया गया है। ज़ेनज़ी यानी युवाओं के यह कहने की संभावना कम ही होती है कि वे यह कहें कि वे अपनी नई जगह से संबंध रखते हैं, सिर्फ आधे लोगों (56 फीसदी) का कहना है कि ऐसा होता है, इसमें पांच में से तीन (70 फीसदी) प्रतिभागियों की उम्र 35 से 64 वर्ष थी।
जब प्रतिभागियों से घर जैसा महसूस करने में मदद करने वाली रणनीतियों के बारे में पूछा गया, तो अन्य लोगों के साथ जुड़ने के प्रयासों और स्थानीय संस्कृति का अनुभव लेने जैसी रणनीतियां शीर्ष पर रहीं। हालांकि, स्थानीय भाषा सीखना शीर्ष पांच प्रयासों में नहीं है- जिससे पता चलता है कि अपनेपन के अहसास के लिहाज़ से यह कोई बाधा नहीं है- दुनिया भर के जिन अंतरराष्ट्रीय नागरिकों से हमने बात की उनमें से 22 फीसदी लोगों ने इस बात को स्वीकार किया। उदाहरण के लिए, स्कूल तलाशने से प्रवासियों को भारत में अपने परिवारों के साथ अच्छी तरह बसने में मदद मिली। 69 फीसदी लोगों को अपने बच्चों के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से बहुत ही आसानी से स्कूल मिल गया। दरअसल, बच्चों के स्कूल में आयोजित होने वाली गतिविधियों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेना, शीर्ष कारण रहा जिससे प्रवासियों को भारत में आसानी से बसने में मदद मिली, 29 फीसदी लोगों ने यह माना कि इससे उन्हें अपनापना महसूस होने में मदद मिली।
अध्ययन में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि किस तरह व्यक्तिगत परिस्थितियां विदेश में बसने वाले किसी व्यक्ति को अपनेपन का अहसास कराने में लगने वाले समय को प्रभावित कर सकता है। दुनिया भर में अकेले नए देश में बसने वाले (किसी साथी या परिवार के बिना यात्रा करने वाले) लगभग एक चौथाई (28 फीसदी) लोगों को घर जैसा महसूस करने में एक वर्ष से अधिक समय लगा, जबकि नई जगह पर साथी/परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 21 फीसदी है। टैक्नोलॉजी की मदद से काम करने वाले लोग यानी डिजिटल नोमैड को, अकेले बसने आने वाले लोगों के मुकाबले कम समय में ही अपनेपन का अहसास हो जाता है। आधे से ज़्यादा ऐसे लोगों (55 फीसदी) को छह महीने के भीतर ही अपनापन महसूस होने लगता है जबकि अकेले नए देश में बसने वालों के मामले यह आंकड़ा 45 फीसदी है। संभवत: ऐसा इसलिए है क्योंकि घर पर परिवार और दोस्तों के साथ उनका जुड़ाव काफी मज़बूत होता है - ज़्यादातर डिजिटल नोमैड (72 फीसदी) का परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा संबंध होता है जबकि अकेले विदेश में बसने वाले 53 फीसदी लोगों के मामले में ऐसा है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4077103
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच