समाचार ब्यूरो
08/08/2023  :  22:45 HH:MM
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
Total View  443


नयी दिल्ली - स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में तिमाही आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करते हुये देश के 10 प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड में तीसरे स्थान पर आ गयी है।

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाईंट के मुताबिक रियलमी ने 2023 की दूसरी तिमाही में 51 प्रतिशत की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि हासिल की है। इस वृद्धि ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी को मजबूत स्थिति में ला दिया है, और यह 2023 की दूसरी तिमाही के लिए आईडीसी की रैंकिंग के अनुसार 10 स्मार्टफोन ब्रांड में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत में दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन के बाजार में 3 प्रतिशत की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बाद भी रियलमी की पोज़िशनिंग और लीप फॉरवर्ड इनोवेशंस तथा 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के सेगमेंट में 5जी डिवाईस पर उद्योग के फोकस के साथ यह ब्रांड वापस भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर आ गया।
रियलमी ने इस साल विभिन्न डिवाईस के साथ कई उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिनमें से कई अपनी-अपनी श्रेणियों में सबसे ज्यादा बिकने वाली डिवाईस रहीं। रियलमी सी55 की 100,000 से ज्यादा यूनिट पहले दिन की सेल में 5 घंटे में ही बिक गईं, जबकि 11 प्रो सीरीज़ ने अपने प्रारंभिक लॉन्च के दौरान सभी चैनलों पर 200,000 से ज्यादा डिवाईस बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया, और ऑफलाईन पहली सेल की अवधि में इसकी पिछली जनरेशन के मुकाबले 390 प्रतिशत ज्यादा डिवाईस बेचीं। इसके अलावा नार्ज़ो एन53 एमेज़ॉन पर 10,000 रु. के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है, जिसने 90 मिनट में 100,000 यूनिट बेचकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईओटी श्रेणी में रियलमी पैड 2 ने पहली सेल के दौरान पिछली जनरेशन के मुकाबले 122 प्रतिशत ज्यादा डिवाईस बेचीं। इन उपलब्धियों से उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप अभिनव और उच्च प्रदर्शन वाले उत्पाद पेश करने की रियलमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3310355
 
     
Related Links :-
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच
जून में 1.61 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह