समाचार ब्यूरो
26/07/2023  :  16:06 HH:MM
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
Total View  383


नयी दिल्ली- आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023- 24 की पहली तिमाही में 1,224 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है जो सालाना आधार पर 62 प्रतिशत ऊंचाहै। इस दौरान कंपनी के कर्ज की गुणवत्ता में अच्छा खासा सुधार दिखा।

बैंक के बुधवार को जारी परिणाम के अनुसार उसका परिचालन लाभ भी साल-दर-साल आधार पर 47 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 3,019 करोड़ रुपये रहा।
बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन(एनआईएम) प्रतिशत 1.78 अंक की वृद्धि के साथ 5.80 प्रतिशत और शुद्ध ब्याज आय 61 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3,998 करोड़ रुपये रही। बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसकी जमा की लागत 4.12 प्रतिशत रही।
बैंक का पूंजी और जोखिम भारित सम्पत्ति का अनुपात (सीआरएआर) प्रतिशत 0.76 अंक की सालाना वृद्धि के साथ 20.33 प्रतिशत रहा। संपत्ति पर रिटर्न (आरओए) प्रतिशत 0.46 अंक की वृद्धि 1.49 प्रतिशत रहा।
इक्विटी पर प्रतिफल (आरओई) सालाना आधार पर प्रतिशत 3.38 अंक की वृद्धि के साथ 18.63 प्रतिशत रहा।
बैंक की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार उसका एनपीए (वसूली मेंअवरुद्ध कर्ज) 30 जून, 2022 के 1.26 प्रतिशत के मुकाबले 0.44 प्रतिशत रहा। इसी तरह सकल एनपीए 30 जून, 2022 के 19.90 प्रतिशत की तुलना में 5.05 प्रतिशत पर आ गया ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9677579
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच
जून में 1.61 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह