समाचार ब्यूरो
12/04/2023  :  18:53 HH:MM
गोयल ने फ्रांसीसी उद्यमियों को भारत में बड़े बाजार, निवेश के अवसर दिखाए
Total View  334

श्री गोयल के पास खाद्य और कपड़ा विभाग भी है।

 नयी दिल्ली- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फ्रांस के कारोबार जगत को भारत में कारोबार के विशाल अवसरों की ओर आकर्षित करते हुए कहा, “ हम 2030 तक अपने वस्तुओं और सेवाओं के क्षेत्र में निर्यात को वर्तमान 765 अरब डॉलर से तीन गुना से अधिक बढ़ कर 2000 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं।

श्री गोयल के पास खाद्य और कपड़ा विभाग भी है। उन्होंने पेरिस में मंगलवार को भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन और सीईओ गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कारोबार के अवसरों का एक बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि भारत वस्तुओं और सेवाओं के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं। वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में तेजी से वृद्धि हो रही है और हम इस विकास पथ को जारी रखने की आशा भी रखते हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन पेरिस में भारतीय दूतावास ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), मौवेमेंट डेस एंट्रेप्रिसेस डी फ्रांस (एमईडीईएफ) और इंडो फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईएफसीसीआई) के सहयोग से किया था।

इस अवसर पर फ्रांस के विदेश व्यापार प्रतिनिधि ओलिवियर बेख्त ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होने के नाते भारत में कई विनिर्माण गतिविधियों को आकर्षित करने की क्षमता है, पहले से ही, कई फ्रांसीसी कंपनियां भारत में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं और भविष्य में भी सहयोग के लिए अपार संभावनाएं हैं।

सीआईआई के उपाध्यक्ष और आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि फ्रांस में सीआईआई के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति भारत द्वारा फ्रांस के साथ स्थापित महत्वपूर्ण संबंधों के महत्व को रेखांकित करती है। सीआईआई महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने उल्लेख किया कि भारत और फ्रांस नवाचार, वित्तीय समावेशन, व्यवसायों में ईएसजी और अफ्रीका के प्रति वैश्विक जुड़ाव को और मज़बूत बनाने जैसे क्षेत्रों में सहयोगात्मक संबंधों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान 'हरित भविष्य का निर्माण', महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियां: नवीन रणनीतिक फ्रंटियर, 'रक्षा सहयोग: आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से एक साझा भविष्य सुरक्षित करना' और फ्रांस और भारत: यूरोप और भारत-प्रशांत के लिए स्प्रिंगबोर्ड जैसे विषयों पर चर्चा के कई सत्रों का आयोजन किया गया।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9457691
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच