समाचार ब्यूरो
09/03/2023  :  18:41 HH:MM
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने ‘कैम्पा’ को बाजार में दोबारा पेश किया
Total View  374

कंपनी ने कैम्पा को एक चिर-परिचित पहचान वाला ब्रांड बताया है और उम्मीत जताई है कि इससे शीतल पेय बाजार में नया उत्साह जगेगा। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड, ‘कैम्पा’ को बाजार में उतारा है जो नए युग के भारत के स्वाद के अनुमूल तैयार किया गया

नयी दिल्ली- देश के शीतल पेय बाजार में गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपीएल) ने पांच दशक पुराने लोकप्रिय ब्रांड कैम्पाको बाजार में नयी ताजगी के साथ दोबारा उतारने की गुरुवार को घोषणा की।

कंपनी ने कैम्पा को एक चिर-परिचित पहचान वाला ब्रांड बताया है और उम्मीत जताई है कि इससे शीतल पेय बाजार में नया उत्साह जगेगा। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड, ‘कैम्पाको बाजार में उतारा है जो नए युग के भारत के स्वाद के अनुमूल तैयार किया गया
है। स्पार्कलिंग पेय श्रेणी के कैम्पा ब्रांड के तहत शुरुआत में कैम्पा कोला, कैम्पा लेमन और कैम्पा ऑरेंज शामिल किए जा रहे हैं।
आरसीपीएल ने कहा है कि कैम्पा ब्रांड पेश करना उसकी ऐसे स्वदेशी ब्रांडों को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है जो न केवल एक समृद्ध विरासत है, बल्कि वे अपने अनूठे स्वाद और जायके के कारण भारतीय उपभोक्ताओं के साथ गहरे जुड़ाव का दावा करते हैं।
आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा, “कैम्पा को अपने नए में पेश करके अवतार, हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रतिष्ठित ब्रांड हर पीढ़ी के उपभोक्ताओं को आकर्षित करेगा और बेवरेज (पेय) बाजार में एक नया उत्साह पैदा करेगा। परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ मूल कैम्पा ब्रांड की पुरानी सुखद यादें जुड़ी हैं और नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं को इसका करारा ताजगी भरा स्वाद पसंद आएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि तेजी से वृद्धि कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था में खपत के अवसरों का तेजी से विस्तार हो रहा है। कैम्पा को वापस लाना रोजमर्रा के उपभोक्ता सामानों के कारोबार के विस्तार के लिए हमारा एक और साहसिक कदम है। कंपनी द ग्रेट इंडियन टेस्ट” (जोरदार स्वाद) के दावे के साथ ग्राहकों की प्यास बुझाने के लिए कैम्पा को दो सौ मिलीलीटर, पांच सौ मिली, छह सौ मिली, एक हजार मिली और दो हजार मिलीलीटर के पैक में पेश कर रही है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3908186
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच