राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर बेंत और बांस विकास परिषद (एनईसीबीडीसी) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत आगामी आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के लिए डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का प्रस्ताव रखा
भारत सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत शिलांग स्थित पूर्वोत्तर परिषद के अंतर्गत पूर्वोत्तर बेंत और बांस विकास परिषद (एनईसीबीडीसी) ने प्राचीन बांस क्षेत्र के एक नए युग पर जोर देने के लिए प्रतिभा की खोज, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी साधन और बाजार से जुड़ाव में अपनी रचनात्मकता व संसाधन को शामिल किया है। वैश्विक बाजार में तेजी से हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए बांस के अंतिम उत्पादों के पारंपरिक प्रस्तुतिकरण सौंदर्यशास्त्र को समसामयिक बनाना हमारी प्राथमिकता है।
 
स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग की शिक्षा सशक्तिकरण का एक साधन बनेगी - श्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में 36वें भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस (आईईआई) के समापन सत्र में कहा कि स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग की शिक्षा सशक्तिकरण का एक साधन बनेगी।
 
मा0 प्रधानमंत्री जी के खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
मा0 प्रधानमंत्री जी के खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश खेल वि0वि0 के शिलान्यास कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन-आयुक्त मा0 प्रधानमंत्री जी 25 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियो से करेंगे संवाद-जिलाधिकारी खेल वि0वि0 के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के 15 हजार खिलाडी भी करेंगे प्रतिभाग-जिलाधिकारी
 
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न
माननीय प्रधानमंत्री जी के आगामी 2 जनवरी 2022 को जनपद में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आयुक्त मेरठ मंडल श्री सुरेंद्र सिंह ने जनपद व मेरठ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की| उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए| उन्होंने कहा कि यह एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें|
 
28दिसंबर-कांग्रेस की स्थापना के 136वर्ष पूरा होने पर... कांग्रेस का नेतृत्व इसकी विरासत को समझनेवाले को पार्टी में शामिल करें...
कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है। गई।आज़ादी से लेकर 2019 तक, 17 आम चुनावों में से, कांग्रेस ने 6 में पूर्ण बहुमत जीता है और 4 में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व किया; अतः, कुल 49 वर्षों तक वह केंद्र सरकार का हिस्सा रही।कांग्रेस ने देश को सात प्रधानमंत्री दिए हैं-जवाहरलाल नेहरू,लाल बहादुर शास्त्री,इंदिरा गांधी,राजीव गांधी,पीवी नरसिंहराव और डॉ मनमोहन सिंह।
 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने ऑनलाइन सेवाओं के उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए आईटी आधारित सिंगल-साइन-ऑन समाधान लागू किया
सिंगल साइन ऑन समाधान को नागरिकों और कर्मचारियों के लिए एकल लॉगिन के माध्यम से ही ई- सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उपलब्ध कराया गया ।
 
श्री सर्बानन्द सोनोवाल ने पूर्वोत्तर की कृषि नीत उन्नति के लिये कृषि-उद्यमियों के विशेषज्ञ समूह से भेंट की
आयुष तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल ने कृषि नीत उन्नति की संभावनायें तलाशने के लिये, खासकर असम सहित पूर्वोत्तर के किसान समुदाय के लिये, रविवार को कृषि उद्यमियों तथा अकादमिक जगत के एक विशेषज्ञ समूह से मुलाकात की।
 
प्रधानमंत्री 28 दिसंबर को कानपुर का दौरा करेंगे और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 28 दिसंबर 2021 को कानपुर का दौरा करेंगे और दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
 
प्रधानमंत्री ने राज्य सभा सांसद डॉ. महेन्द्र प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सभा सांसद डॉ. महेन्द्र प्रसाद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 141.70 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 141.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 29,93,283 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 141.70 करोड़ (1,41,70,25,654) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,50,57,142 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
मुजफ्फरपुर की फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर, छह मजदूरों की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरपुर की फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर, छह मजदूरों की दर्दनाक मौत
 
पूर्व पीएम अटल के जन्मदिन पर बिजनौर में हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ समय बाकी हो लेकिन नेताओ ने अभी से प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज भाजपा नेता प्रिंस चौधरी ने अपनी ताकत का एहसास कराने और जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पूरी विधानसभा में पुष्प वर्षा की।
 
छात्र-छात्राओं को सीएम योगी ने बांटे स्मार्टफोन व टैबलेट, पहले चरण में एक लाख युवाओं को मिला लाभ
ईसाइयों के पर्व क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट तथा स्मार्टफोन प्रदान करने की योजना का शुभारंभ किया। योजना के पहले चरण में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। इस दौरान 60 हजार स्मार्ट फोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे।
 
संसद के शीतकालीन संवाद विहिन सत्र का सत्रावसान - खबरीलाल
विश्व के सबसे बडे व शक्तिशाली प्रजातंत्र के मन्दिर अर्थात भारतीय संसद में घटित घटनाओ से लोकतंत्र के समर्थक काफी दुःखी है। भारतीय संसद के 17 वीं लोक सभा के 7 वें वर्तमान शीतकालीन सत्र पुर्व निर्धारित समय से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।भले इसके पीछे कई कारण हो सकते है।चाहे वह संसद के दोनों सदनों में लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला रहा हो,या किसानों से जुड़े हुए मुद्दे का हो, या 12 सांसद सदस्यों के निलंबन का रहा हो संसद में जमकर हंगामा का रहा हो या विपक्ष द्वारा दोनों सदनों में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग का रहा हो।
 
भारतवर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण
भारतवर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म जयंती पर हापुड उत्तरी मंडल के शक्ति केंद्र 13 के बूथ संख्या 127 पर बूथ अध्यक्ष निशांत अग्रवाल जी की अध्यक्षता में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ... हापुड नगर अध्यक्ष भाजपा श्रीमान विनीत दीवान जी व नगर उपाध्यक्ष भाजपा हापुड़ श्रीमान मनीष अग्रवाल जी ने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।।
 
संगठन की प्रमुख ध्येय यह है कि राष्ट्र का भविष्य बच्चों के हाथों में हो! डॉक्टर जी. वी. हरि
आज जवाहर बाल मंच के संरक्षक सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई
 
जब तक लखीमपुर के किसानों के साथ न्याय नहीं होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा: श्रीनिवास बी वी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेके भारतीय युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।
 
आरडब्ल्यूए, एमटीए और सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता प्रकोष्ठों का गठन किया जाना चाहिए
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने क्षेत्र की स्वच्छता को समर्पित संस्थाओं और लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया,