राष्ट्रीय

श्री जी. अशोक कुमार ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया
जल शक्ति मंत्रालय के अपर सचिव श्री जी. अशोक कुमार ने जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेलंगाना कैडर के 1991 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व, उन्होंने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव और विद्युत मंत्रालय में निदेशक जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के रूप में भी काम किया है।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के बाद से पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार की अवधारणा और प्रारूप में क्रांतिकारी बदलाव आया है
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए एक वेब पोर्टल की शुरूआत की, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो चुका है।
 
उपराष्ट्रपति ने भारत में वित्तीय साक्षरता में सुधार का आव्हान किया
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज जनता के बीच वित्तीय साक्षरता में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवरों से जनता के बड़े लाभ के लिए वित्तीय नियमों और विनियमनों को सरल और आसान भाषा में समझाते हुए इस दिशा में काम करने का आग्रह किया।
 
केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने देश में व्याप्त मौजूदा खतरे और सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की
गृहमंत्री ने आतंकवाद के खतरे और वैश्विक आतंकी समूहों, आतंकियों को होने वाली फंडिंग, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध और आतंकवादियों के बीच गठजोड़, साइबर स्पेस का दुरुपयोग और विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया
 
जलवायु जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता
आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात के सूरत में 4 और 5 फरवरी 2022 को आयोजित मुख्य आयोजन 'आज़ादी का अमृत महोत्सव- स्मार्ट शहर: स्मार्ट शहरीकरण' से जुड़े क्रियाकलापों के हिस्से के रूप में यह प्रतियोगिता 26 जनवरी 2022 तक सभी प्रतिभागियों के लिए खुली रहेगी।
 
सुश्री विनी महाजन ने जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुश्री विनी महाजन (पंजाब: 1987) ने आज जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। सुश्री महाजन ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता से एमबीए किया है, जहां उन्हें रोल ऑफ ऑनर पर रखा गया था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज (एलएसआर) से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) किया है।
 
मुंबई जारी है वैक्सीनेशन कैम्प वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाईजेशन ने किया आयोजित
03 जनवरी। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से जन जागरूकता अभियान के तहत वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाईजेशन और बॉम्बे टिम्बर मार्ट एसोसिएशन की ओर से मुस्तफा बाजार बाईकुला मुंबई में मुफ्त वैसीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
 
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ BJP का चक्का जाम
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ BJP का चक्का जाम
 
आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा खेल विश्वविद्यालय-मा0 प्रधानमंत्री
मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ रुपये की लागत से 91.38 एकड़ में बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा खेल विश्वविद्यालय-मा0 प्रधानमंत्री जी
 
उरूज़ फाउंडेशन ने, सर्दी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया
गैर सरकारी संगठन जो गरीब लोगों की भलाई के लिए काम करती है, समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को संसाधन मुहैया कराती है वैसे ही एक सरकारी संगठन उरूज़ फाउंडेशन हैं जिसने रविवार को राजधानी दिल्ली में उरूज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष निसार अहमद और उरूज़ फाउंडेशन के सदस्यों ने सर्दी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया , जिससे जिसे गरीब लोग जो खुले में रहते हैं उनको सर्दी से राहत मिल सके, इस कार्यक्रम में उरूज़ फाउंडेशन के सभी सदस्यों का का पूरा योगदान रहा, कंबल वितरण में कर्मवीर सीता, जैसर खान, अविनाश गुप्ता, और बाकी साथीगण मौजूद रहे | यह गैर सरकारी संगठन समय-समय पर गरीब लोगों की भलाई के लिए काम करता है |
 
उपराष्ट्रपति ने भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज कोच्चि में भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। विमानवाहक पोत को ’आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक बड़ा प्रतीक’ करार देते हुए, श्री नायडु ने कहा कि आईएनएस विक्रांत एक स्वदेशी वाहक के तौर पर देश के सपने को साकार करता है।
 
द्वीपों को बचाने के लिए वैश्विक तापमान के स्तर को सीमित करने के लिए दुनियाभर में संयुक्त प्रयास की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने वैश्विक तापमान के स्तर को सीमित करने के लिए सभी देशों से समेकित प्रयास करने का आग्रह किया, ताकि छोटे द्वीप और उनकी अवर्णनीय सुंदरता बरकरार रहे और द्वीपवासियों के आवास विस्थापित न हों।
 
प्रधानमंत्री 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
 
डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों तथा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए वर्चुअल तरीके से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/अपर मुख्य सचिवों के साथ परस्पर बातचीत की। यह बैठक ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों और हाल ही में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने और चिह्नित निर्बल वर्गों के लिए एहतियाती खुराक को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने की।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
श्री रावसाहेब पाटील दानवे, माननीय रेल राज्य मंत्री ने जालना से नए कोच और संशोधित समय नांदेड़-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और पहली किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया
श्री रावसाहेब पाटील दानवे, माननीय राज्य मंत्री, रेल, कोयला और खान, भारत सरकार ने जालना से नए कोचों और संशोधित समय वाली नांदेड़-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और पहली किसान रेल को आज अर्थात् 2 जनवरी, 2022 को जन प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया.
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर में होगा जिला स्तरीय शासन सूचकांक
जम्मू और कश्मीर जल्द ही जिला स्तर पर सुशासन सूचकांक रखने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा।
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। खेल विश्वविद्यालय लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा और सिंथेटिक हॉकी मैदान, फुटबॉल मैदान, बास्केटबॉल / वॉलीबॉल / हैंडबॉल / कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनैजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय हॉल और एक साइकिलिंग वेलोड्रोम सहित आधुनिक और अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस होगा। इस विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वॉश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की क्षमता होगी।
 
कोविड- 19: मिथक बनाम तथ्य मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा कि भारत टीकाकरण का लक्ष्य पाने से चूक गया है, पूरी तरह से भ्रामक है
भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम विश्व के सर्वाधिक सफल तथा सबसे विशाल टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.44 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 25,75,225 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 145.44 करोड़ (1,45,44,13,005) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,55,58,060 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।