खेल

राशिद ने बिगाड़ा चेन्नई का खेल,गुजरात टाइटंस पांच विकेट से जीता
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के 179 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुये गुजरात टाइटंस एक समय 156 रन पर पांच अहम विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था
 
तटस्थ स्थान पर विश्वकप के मैच खेलने की कोई चर्चा नहीं की: सेठी
पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि किसी भी स्तर पर उनके बोर्ड ने एक दिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर रखने के विचार को किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मंच पर नहीं रखा है।
 
मार्करम की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर करेंगे सनराइजर्स की कप्तानी
 
बुमराह की कमी में युवाओं के लिये चमकने का मौका : बाउचर
बुमराह पीठ में स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और हाल ही में न्यूज़ीलैंड में सर्जरी करवाने के बाद आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
 
धोनी की कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण था, पर उन्होंने मदद की : स्मिथ
गौरतलब है कि आईपीएल 2017 में स्मिथ को राइज़िंग पूने सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जबकि धोनी इस टीम के विकेटकीपर थे।
 
हॉकी इंडिया देश भर में बांटेगा 11,000 हॉकी स्टिक
हमारा उद्देश्य उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपकरण प्रदान करना है जो उन्हें हॉकी करियर के शुरुआती चरणों में उनके विकास में मदद कर सके।”
 
आईपीएल में कमेंट्री के सबटाइटल पढ़ सकेंगे दर्शक
इस नयी तकनीक की मदद से बधिर दर्शक लाइव मैच के दौरान अपनी टीवी स्क्रीन पर कमेंट्री के सबटाइटल पढ़ सकेंगे।
 
हॉकी इंडिया ने एएफसी में चुने जाने पर सिंह, कौर को सम्मानित किया
दक्षिण कोरिया के मुंगयोंग में पिछले हफ्ते हुए सम्मेलन में श्री सिंह को एएफसी का उपाध्यक्ष चुना गया था, जबकि सुश्री कौर महासंघ की एथलीट प्रतिनिधि नियुक्त हुई थीं।
 
भाकर ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता कांस्य पदक
भाकर ने शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल के पहले चरण में 290 के स्कोर के साथ दूसरे चरण में प्रवेश किया था।
 
डब्लूपीएल: यूपी को रौंद कर मुबंई फाइनल में
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुबंई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बनाये थे
 
कमर की सर्जरी नहीं करवायेंगे अय्यर
क्रिकबज की ओर से गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने निर्णय लिया है कि वह ऑपरेशन करने के बजाय बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब में समय बितायेंगे।
 
विश्व कप की मेज़बान के लिये हॉकी इंडिया को मिला सर्वश्रेष्ठ आयोजक का पुरस्कार
यह पुरस्कार हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित एएचएफ सम्मेलन के दौरान स्वीकार किया।
 
निशानेबाजी विश्‍व कप में सरबजोत ने जीता स्‍वर्ण
सरबजीत ने यहां दस मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता के फाइनल में अजरबैजान के रुस्लान लुनेव को 16-0 से मात दी। सरबजीत के हमवतन वरुण तोमर ने कांस्य पदक हासिल किया।
 
प्रशिक्षण के लिये किर्गिस्तान, पोलैंड जायेंगे पूनिया, फोगाट
मंत्रालय इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच एवं फिजियोथेरेपिस्ट के आवागमन का खर्च भी वहन करेगा।
 
निखत, नीतू, मनीषा ने किया क्वार्टरफाइनल में प्रवेश
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के 50 किग्रा मुकाबले में निखत ने मेक्सिको की फ़ातिमा हरेरा को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी। गत विश्व चैंपियन निखत ने आक्रामक शुरुआत की और हरेरा के प्रयासों के बावजूद उन्हें मुकाबले में वापसी का मौका नहीं दिया।
 
उराकबायेवा को परास्त कर क्वार्टरफाइनल में साक्षी
साक्षी ने 52 किग्रा वर्ग के एकतरफा मुकाबले में उराकबायेवा पर शुरू से ही दबाव बनाया और 5-0 से जीत दर्ज की।
 
पहली हिटविकेट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की घोषणा
यह मोबाईल गेमिंग के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्ट्रेट्जी-बेस्ड, स्वतंत्र क्रिकेट ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट है, जिसमें अलग-अलग टीमें कुल मिलाकर 2,25,000 रुपये का पुरस्कार जीत सकती हैं।
 
तीसरे वनडे में सैमसन को मिलना चाहिये मौका : जाफर
मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा खेला है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।”
 
प्रशिक्षण के लिये तुर्की जायेंगे नीरज
मंत्रालय ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाला फेंक एथलीट नीरज एक अप्रैल को तुर्की के लिये रवाना होंगे और 61 दिनों के प्रशिक्षण के बाद 31 मई को भारत लौटेंगे। नीरज ने पिछले साल भी ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लिया था।
 
अंकित की घातक गेंदबाजी से सेंट स्टीफंस कॉलेज जीता
पीजीडीएवी कॉलेज मैदान पर स्टीफन कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवरप्रीत 35, पारस 26 और हितेश्वर नाबाद 21 की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन बनाए। आदित्य चौधरी ने तीन और रोहित शर्मा ने दो विकेट चटकाए।