राजनीति

कांग्रेस ने जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन शुरु करके निगम चुनावों का विगुल बजाया। सम्मेलनों में डिजिटल सदस्यता अभियान पर भी जोर।
भाजपा के भ्रष्टाचार और केजरीवाल के झूठे व खोखले वायदों ने दिल्ली को निचले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है।- चौ0 अनिल कुमार
 
आज रायबरेली में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को रायबरेली जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार अभियान में शिरकत करेंगी। जिला कांग्रेस कार्यालय से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार वाड्रा रायबरेली के सलोन इलाके में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी। गौरतलब है कि सलोन रायबरेली जिले में अमेठी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। रायबरेली जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को चौथे चरण में मतदान सम्पन्न हो चुका है। वहीं, अमेठी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होगा।
 
राजनाथ सिंह की जनसभा में एक युवक ने लगाए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे, जानिए फिर क्या हुआ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में उनके भाषण के दौरान कुछ युवकों ने सेना में भर्ती के मुद्दे पर व्यवधान डाल दिया। इस दौरान एक युवक ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा दिए, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
 
नौ जिलों की 59 सीटों पर 61 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में सबसे ज्यादा वोटिंग, दूसरे नंबर पर रहा खीरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बुधवार को नौ जिलों की 59 सीटों पर करीब 61 प्रतिशत वोट पड़े। निर्वाचन आयोग के मतदान ऐप में रात 11.30 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मतदान प्रतिशत 61.52 रहा। शाम पांच बजे आधिकारिक घोषणा के बाद ऐप पर मतदान का प्रतिशत अपडेट हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग मतदान के अगले दिन अंतिम प्रतिशत जारी करता है।
 
यूपी में सियासी तापमान बढ़ाएंगे भाजपा के दिग्गज; शाह, राजनाथ और सीएम योगी करेंगे जनसभाएं
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 1 बजे मटौंध मंडी स्थल तिंदवारी, बांदा, 02.45 बजे कमोली, ऊंचाहार और सायं 4 बजे रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 05.45 बजे महात्मा गांधी मार्ग, कैंट लखनऊ में प्रबुद्धजन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पीलीभीत, सीतापुर व लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
 
कांग्रेस ने 27 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, 11 महिलाओं को टिकट, सात उम्मीदवारों की बदली सीट
UP Chunav: यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अपनी लाज बचाने में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 11 महिलाओं को भी टिकट दिया है। 27 उम्मीदवारों की जारी इस लिस्ट में कईयों की सीट भी बदली गई है। सिराथू सीट से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सामने सीमा देवी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं रायबरेली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह के सामने कांग्रेस ने डॉ. मनीष सिंह चौहान को उतारा है। बता दें कि अदिति सिंह कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं।
 
गृह मंत्री के घर आए मणिपुर के नेताओं के उतरवाए गए जूते, जबकि शाह खुद चप्पल पहने बैठे रहे: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मणिपुर के नेताओं के अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि मणिपुर के नेताओं को अमित शाह के आवास पर जूते उतारने के लिए कहा गया, जबकि वह (शाह) खुद चप्पल पहने हुए थे। गांधी के इस दावे पर सत्तापक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि राहुल ने गृह मंत्री के खिलाफ अपने ''बेहद हास्यास्पद'' आरोप के जरिए धार्मिक परंपराओं पर ''आघात'' किया है।
 
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीत के बाद ना कभी बिकेंगे और ना कभी दूसरी पार्टी में जाएंगे, एफिडेविट साइन कर सबने खाई कसम- अरविंद केजरीवाल
गोवा में पिछले एक-दो चुनावों से देखा जा रहा है कि जीतने के बाद एमएलए भाजपा में चले जाते हैं- अरविंद केजरीवाल
 
नकुड विधानसभा के लिए ई0वी0एम0 का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कल
सहारनपुर,विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी विधानसभा क्षेत्र-02 नकुड़ श्री अजय कुमार अम्बष्ट ने नकुड विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत ई0वी0एम0 के द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य 03 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में माननीय प्रेक्षक की उपस्थिति में कराया जायेगा। उन्होने कहा कि संबंधित व्यक्ति विधानसभा 02-नकुड क्षेत्र के ई0वी0एम0 द्वितीय रेण्डमाईजेशन में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
 
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री कृपाराम शर्मा जी ने डोर टू डोर जाकर विकासवादी विचारधारा की बसपा सरकार को वोट के लिए अपील किया।
री कृपाराम शर्मा जी ने कहा आज नोएडा की जनता एक बात पूछ रही है की नोएडा में बिल्डर्स द्वारा आम आदमी के साथ हुए अन्याय के लिये आखिर कौन जिम्मेदार हैं?
 
शिक्षा के मुद्दे पर सवाल पूछने से कन्नी काट कर निकले भाजपा की शहर सीट के विधायक प्रत्याशी
आज दिनांक 30 जनवरी 2022 ,को सुबह , शहर से भारतीय जनता पार्टी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री, एवम बीजेपी के विधायक प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग जी का विजय नगर सेक्टर-9 एवं शिवपुरी गली नंबर 1 एवं 5 में घर घर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम था अभियान के दौरान दो सभाओ में मंत्री जी से वहा के अभिभावको ने, प्राइवेट स्कूल की मनमानी एवम शिक्षा के बाजारीकरण पर अपने कार्यकाल में चुप्पी पर सवाल पूछे , विजय नगर के अभिभावको का आरोप था
 
मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली का बिल पर सरचार्ज आधा करना रहा चुनावी जुमला
नोएडा* :भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने नोएडा में बिजली विभाग के मुख्य अभियन्ता विरेंदर नाथ सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 
कांग्रेस नेता सुंदर सिंह, एडवोकेट राज बलवान सिंह सोलंकी, समाज सेवी रनजीत कौर व अकाली दल नेता गगनदीप सिंह चियासी आम आदमी पार्टी में शामिल
पालम से ‘आप’ विधायक भावना गौर और तुगलकाबाद से ‘आप’ विधायक सहीराम पहलवान ने सभी को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया
 
अमित शाह ने 250 से ज्यादा जाट नेताओं से मुलाकात कर सूबे की राजनीति का पारा चढ़ा दिया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मिजाज बदलने के लिए भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने कमान संभाल ली है। देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी जंग को जीतने के लिए भाजपा के सबसे बड़े चाणक्य ने जाटलैंड में घेराबंदी शुरू कर दी है। जाटों को अपने पाले में लाने के लिए दिल्ली में 250 से ज्यादा जाट नेताओं से अमित शाह ने मुलाकात भी की। इस मुलाकात के जरिये भाजपा ने जाटलैंड में बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने जाट नेता जयंत चौधरी को भी बीजेपी के साथ आने का खुला ऑफर दे दिया है। लेकिन इस ऑफर पर जयंत ने फौरन पलटवार किया और साफ कर दिया कि न्यौता मुझे नहीं बल्कि उन 700 से ज्यादा किसान परिवार को दें जिनके घर आपने उजार दिए।
 
योग शिक्षिका मीनाक्षी अग्रवाल ने कपाल भांति,अनुलोम विलोम, कर्णरोगान्तक ओर प्रणायाम का अभ्यास कराया और इसके लाभों की चर्चा की। 73 वें गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती वीना वोहरा ने ध्वज फहराया व उपस्थित सभी साधकों ने राष्ट्रीय गान गाया।उन्होंने गणतंत्र दिवस पर संस्थान की ओर से साधकों को बधाई दी ओर अपने संदेश में कहा की देश को आजाद कराने के लिए हमारे कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगायी है ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें।देश भक्ति की मिसाल हैं वे सभी वीर जिन्होंने देश को आजाद करवाया।हम सब के अंदर भी देश भक्ति होनी चाहिए,देश सेवा का कोई भी अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि श्री मंगल सिंह ने अपने सम्बोधन में साधकों को कहा कि सृष्टि के आरम्भ से महाभारत काल तक सारे संसार में वेदों का ज्ञान उपलब्ध था।ज्ञान का केन्द्र आर्यावर्त (भारत) होता था। हमारे देश की संस्कृति बहुत पुरानी है संसार के लोग चारित्रिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत के ऋषियों व विद्वानों के पास नालंदा तक्षशिला विश्वविद्यालय में आते थे,आप भी योग साधना और प्राचीन ऋषि मुनियों की विद्या को ग्रहणकर राष्ट्र में अहम भूमिका निभा सकते हैं। योग शिक्षिका श्रीमती विभा शर्मा, दर्शना मेहता,सुमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,अनीता गुप्ता,मीनू अग्रवाल आदि ने देशभक्ति के गीतों को सुनाकर राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आज प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा वे राजा-महाराजा हैं, उनका मेरे जैसे छोटी बिरादरी के ग़रीब आदमी का कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनना रास नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि ये नयी कांग्रेस है जिसमें संघर्ष करने वाले ही रह सकते हैं।
 
प्रत्याशियों की नई सूची पर फिर घिरे अखिलेश, डिप्टी सीएम केशव बोले-सपा की नई लिस्ट में भी अपराधी
लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सोमवार को जारी सूची में अपराधी तत्वों का बोलबाला है जो सपा की मानसिकता को उजागर करता है। मौर्य ने कहा अखिलेश यादव को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने अपने समाजवादी दंगाराज, गुण्डाराज, भ्रष्टराज के ब्रांड अम्बेस्डरों की सूची जारी कर दी है। सपा के कई उम्मीदवार है, उनबपर मुकदमों की भरमार है। आज की सूची तो बस झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। प्रदेश में डर और दहशत फैलाने का इन्होंने आज ट्रेलर दिया है। इन्होंने दंगाई, लुटेरे, हत्यारे, बलात्कारी, फ्रॉड के अलंकरण से अलंकृत हैं।
 
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर से अपडेट
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने के लिए जनपद की तीनों विधानसभाओं से 52 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन किया गया था, जिसमें विधानसभा नोएडा के 23, विधानसभा दादरी के 16 तथा विधानसभा जेवर के 13 उम्मीदवार सम्मिलित हैं।
 
उत्तर प्रदेश चला बदलाव की ओर - नवाब मलिक
जहांगीराबाद 2022 के चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांव करेथा में गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में दोनों ही प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव साफ तौर पर नजर आ रहा है। क्षेत्र के गांव करैथा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र सरकार के केंद्रीय मंत्री नवाब मलिक ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सिर्फ दोगली राजनीति की है जनता के साथ अन्याय व महंगाई लगातार बरकरार बनी हुई है जिसकी तृप्ता में देश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है
 
भाजपा से संगीत सोम ने सरधना, कांग्रेस की अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर, सपा-रालोद गठबंधन की मनीषा अहलावत ने कैंट समेत सात सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को रिकार्ड टूट गया। भाजपा से संगीत सोम ने सरधना, कांग्रेस की अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर, सपा-रालोद गठबंधन की मनीषा अहलावत ने कैंट समेत सात सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह कुल 93 प्रत्याशी मेरठ की सात विधानसभा सीटों से नामांकन दाखिल कर मैदान में उतर चुके हैं।
 
अखिलेश के करहल सीट से चुनाव लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रघुपाल सिंह भदौरिया नाराज
अखिलेश के करहल सीट से चुनाव लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रघुपाल सिंह भदौरिया नाराज हो गए हैं। वह कई दिनों से करहल विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे थे और समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक थे। हालांकि अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।