समाचार ब्यूरो
02/05/2023  :  17:55 HH:MM
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर
Total View  376


 दुबई- रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।


भारत इस समय 121 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गया है। पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 15 महीने से नंबर एक पर कायम थी, जबकि भारत ने इस साल की शुरुआत में उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट शृंखला में 2-1 से हराया था।

वार्षिक रैंकिंग नवीनीकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के 122 रेटिंग पॉइंट थे, जबकि भारत (119) तीन अंकों से पीछे था। वार्षिक रैंकिंग में मई 2020 से लेकर मई 2023 तक की सभी टेस्ट शृंखलाओं को आकलन में लिया जाता है। मई 2020 से मई 2022 तक की शृंखलाओं का महत्व 50 प्रतिशत तक घटा दिया जाता है, जबकि उसके बाद की शृंखलाओं को 100 प्रतिशत महत्व दिया जाता है।

नतीजतन, पाकिस्तान (2-0) और न्यूजीलैंड (3-0) के खिलाफ 2019-20 में दर्ज की गयी ऑस्ट्रेलिया की विजयों को आकलन में नहीं लिया गया, जबकि 2021-22 में इंग्लैंड के विरुद्ध दर्ज की गयी 4-0 की जीत के 50 प्रतिशत अंक ही जोड़े गये। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में पांच पॉइंट की गिरावट देखी गयी।

इंग्लैंड (116 अंक), दक्षिण अफ्रीका (104) और मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड (100) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत सात जून को लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7761874
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज