समाचार ब्यूरो
27/07/2023  :  21:42 HH:MM
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
Total View  408


बार्सिलोना- भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पैनिश हॉकी फेडरेशन 100वीं वर्षगांठ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गुरुवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन को 2-2 के ड्रॉ पर रोक लिया।


स्पेन ने ज़ैन्टल गाइन (13वां मिनट) और लाइया विदोसा (26वां मिनट) के गोलों से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन नवनीत कौर (14वां, 29वां मिनट) ने दो गोल जमाकर भारत की हार को टाल दिया।

पिछले मैच में इंग्लैंड से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम के सामने मेज़बान टीम की चुनौती थी। स्पेन ने पहले क्वार्टर में घरेलू परिस्थितियों का इस्तेमाल मुकाबले पर अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिये किया, हालांकि उसे नवनीत की अगुवाई में भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति के हमलों से भी चौकन्ना रहना पड़ा।

भारत की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने शुरुआती मिनटों में मार्ता सेगु के गोल के प्रयास को सफलतापूर्वक रोका, हालांकि कुछ देर बाद गाइन स्पेन को बढ़त दिलाने में सफल रहीं। यह बढ़त हालांकि ज़्यादा देर नहीं टिकी क्योंकि नवनीत ने अगले ही मिनट में गोल जमाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने जल्द से जल्द बढ़त बनाने की कोशिश की। दीपिका स्पेन के डिफेंस को भेदने में कामयाब रहीं लेकिन उनका शॉट नेट के ऊपर से निकल गया। क्वार्टर के अंतिम मिनटों में विदोसा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और स्पेन बढ़त बनाने में कामयाब रहा। भारत हाफ टाइम तक पिछड़ा रह सकता था लेकिन नवनीत ने एक बार फिर मेहमान टीम के लिये राहत बनकर आयीं। वह स्पेन के डिफेंस में ड्रिब्लिंग करते हुए गोल तक पहुंचीं और गेंद को नेट में डालकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

नवनीत के गोल के दम पर भारतीय टीम दूसरे हाफ की शुरुआत में अधिक आत्मविश्वास के साथ पिच पर उतरी। वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने स्पेन की रक्षापंक्ति को छकाकर भारत को एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। स्पेन की गोलकीपर क्लारा पेरेज़ ने खतरे को टाल दिया और स्कोर बराबर रहा। इसके अलावा नेहा गोयल भी मिडफ़ील्ड पर हावी रहीं जिससे भारत ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मज़बूत रखी। पेरेज़ ने कई मौकों पर गोल रोककर मेज़बान टीम को पिछड़ने से बचाया।

भारतीय टीम ने आखिरी क्वार्टर में गोल के लिये तत्परता दिखानी शुरू कर दी। संगीता कुमारी को गोल करने के लिए सर्कल के अंदर एक सनसनीखेज पास मिला, लेकिन स्पेन की गोलकीपर उसे रोकने में कामयाब रही। अंतिम क्वार्टर में स्पेन ने एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर गेंद को रोकने में कामयाब रहीं और मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को इंग्लैंड से होगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5602000
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये 18-सदस्यीय टीम घोषित