समाचार ब्यूरो
27/04/2023  :  17:23 HH:MM
हम हार के हकदार थे : कोहली
Total View  288


 बेंगलुरु- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों मिली 21 रन की शिकस्त के बाद कहा कि खराब फील्डिंग और लापरवाह बल्लेबाजी के कारण वह हार के हकदार थे।


केकेआर ने बुधवार को खेले गये आईपीएल मुकाबले में आरसीबी के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में आरसीबी 179 रन तक ही पहुंच सकी। आरसीबी ने फील्डिंग करते हुए नीतीश राणा के दो कैच छोड़े और नीतीश ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 21 गेंद पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "सच कहूं तो हमने मैच उनके हवाले कर दिया। हम हार के हकदार थे। हम पर्याप्त रूप से पेशेवर नहीं थे। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फील्डिंग निम्न स्तरीय थी। हमने मुफ्त में जीत उन्हें सौंप दी।"

उन्होंने कहा, "फील्डिंग करते हुए हमने दो कैच छोड़े, जिसके कारण वे 25-30 रन ज्यादा बना सके। बल्लेबाजी करते हुए हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन चार-पांच विकेट बहुत लापरवाही से गिरे।"

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने तेज शुरुआत की लेकिन फाफ डु प्लेसिस (सात गेंद, 17 रन) सुयष शर्मा की गेंद पर आउट हो गए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल (पांच) भी बड़ा योगदान नहीं दे सके।

विराट कोहली (37 गेंद, 54 रन) ने शुरुआती झटकों के बाद आरसीबी की पारी को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद मेजबान टीम जीत से दूर जाती रही।

कोहली ने कहा, "हमारे बल्लेबाज जिन गेंदों पर आउट हुए वे विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थीं। हमने उन्हें सीधा फील्डर के हाथों में खेला। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक साझेदारी हमें मैच में वापस ले आयी थी लेकिन एक और साझेदारी की जरूरत थी। हमें हमेशा चौकन्ना रहना होगा और आसानी से विकेट नहीं देने होंगे।"

आरसीबी का अगला मुकाबला एक मई को लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2825658
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज