समाचार ब्यूरो
14/03/2023  :  19:16 HH:MM
वनडे सीरीज में भी स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
Total View  366

मां की तबियत खराब होने के कारण कमिंस 19 फरवरी को दूसरे टेस्ट के समापन के बाद भारत दौरे से स्वदेश लौट गये थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्मिथ ने तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की।

 मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के भारत न आ सकने के कारण स्टीव स्मिथ 17 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला में कंगारू टीम की कमान संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

मां की तबियत खराब होने के कारण कमिंस 19 फरवरी को दूसरे टेस्ट के समापन के बाद भारत दौरे से स्वदेश लौट गये थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्मिथ ने तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने बताया कि पिछले हफ्ते मां मारिया के निधन के बाद कमिंस एकदिवसीय सीरीज के लिये भी भारत नहीं लौटेंगे।

मैकडॉनल्ड ने कहा, "पैट वापस नहीं आएंगे। वह अभी भी घर पर सबका ध्यान रख रहे हैं। हमारी संवेदनाएं पैट और उसके परिवार के साथ हैं।"

मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की जगह किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। नेथन एलिस को पहले ही चोटग्रस्त झे रिचर्डसन के स्थान पर 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया जा चुका है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में खेली गयी एकदिवसीय शृंखला के एक मैच में जॉश हेज़लवुड ने भी टीम की अगुवाई की थी, हालांकि उनके चोटग्रस्त होने के कारण वह भारत में नहीं खेल सकेंगे। स्मिथ इससे पहले 51 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।

अनुपस्थित तेज गेंदबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में होने वाले विश्व कप के लिये योजनाओं को पुख्ता करते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम का चयन किया है।

मैक्सवेल अपने पैर के फ्रैक्चर से उभरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दिल्ली टेस्ट के दौरान चोटग्रस्त हुए डेविड वॉर्नर भी फिट होकर एकदिवसीय टीम में शामिल हो गये हैं। मिचेल मार्श टखने की सर्जरी के बाद फिट होकर पिच पर लौटने के लिये तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम बनाम भारत : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टॉइनिस, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, शॉन एबॉट, एश्टन एगार, मिशेल स्टार्क, नेथन एलिस, एडम ज़ैम्पा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5064807
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज