समाचार ब्यूरो
27/12/2021  :  10:27 HH:MM
22वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक अंतर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2021 का कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के शहीद विजय सिंह पथिक, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में हुआ रंगारंग शुभारंभ।
Total View  1283

श्री भुवनेश्वर कुमार ने प्रथम मैच की दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत गेंदबाजी करके विधिवत प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया।

इस अवसर पर श्री लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, कानून/व्यवस्था, श्रीमती भारती सिंह, आयोजन सचिव/अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, सह आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त, श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा, मुख्यालय/लाइन्स, श्री गणेश प्रसाद साह, पुलिस उपायुक्त यातायात, श्री अभिषेक, पुलिस उपायुक्त, अपराध, श्री इलामारन जी, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स, श्री विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, श्री महेंद्र सिंह देव, सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम, ग्रेटर नोएडा, श्री योगेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल नोएडा, श्री अनिल कुमार यादव, सहायक सेनानायक 49 वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर, श्री विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, श्री अब्दुल रशीद खान, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, श्री अशोक त्यागी, पीटीआई, श्री राधेश्याम, पीटीआई, आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन श्री सुभाष पांचाल, इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच द्वारा किया गया।* *1-प्रथम मैच:* *लखनऊ जोन एवं वाराणसी जोन।*

लखनऊ जोन की 25 रन से वाराणसी जोन पर धमाकेदार जीत, लखनऊ जोन के अनिल गुप्ता बने मैन आफ द मैच।* *शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में आज प्रतियोगिता का प्रथम मैच लखनऊ जोन एवं वाराणसी जोन के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ जोन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट पर 155 रन बनाए, लखनऊ जोन ने वाराणसी जोन को जीत हेतु 20 ओवर में 156 रनो का लक्ष्य दिया। लखनऊ जोन की तरफ से बल्लेबाजी में रामु यादव ने 37 बॉल पर 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाया, कमर इकबाल रिजवी ने 26 बॉल पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन अपनी टीम के लिए बनाए।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   538719
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज