समाचार ब्यूरो
25/07/2023  :  16:50 HH:MM
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये 18-सदस्यीय टीम घोषित
Total View  1309

नयी दिल्ली- हॉकी इंडिया ने 2023 एशियाई खेलों से पहले होने वाली हीरो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये 18-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

हॉकी इंडिया ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि टूर्नामेंट में शीर्ष ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारत की कप्तानी करेंगी जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे।

पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक टीम के नामित गोलकीपर हैंजबकि जरमनप्रीत सिंहसुमितजुगराज सिंहवरुण कुमार और अमित रोहिदास डिफेंस में हरमनप्रीत का साथ देंगे।

विवेक सागर प्रसादशमशेर सिंह और नीलकंठ शर्मा हार्दिक की अगुवाई वाली मिडफील्ड में शामिल हैं। प्रो लीग के यूरोपीय चरण में टीम का हिस्सा रहने के बाद मनप्रीत सिंह एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये मिडफील्ड में वापसी करेंगे। फॉरवर्ड लाइन में आकाशदीप सिंहमनदीप सिंहगुरजंत सिंहसुखजीत सिंह और एस कार्ती शामिल हैं।

मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने टीम चयन पर कहा, "हमने सावधानीपूर्वक एक ऐसी टीम चुनी है जिसमें आगे बढ़ने और एशइयाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।"

उन्होंने कहा, "चेन्नई में आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। यह टीम के लिये एक रोमांचक चरण है क्योंकि हम कल स्पेन में स्पेनिश हॉकी फेडरेशन की 100वीं वर्षगांठ पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट शुरू कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट के बाद हीरो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई 2023 में घरेलू मैदान पर खेलने के लिये सीधे चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे। चुने गये खिलाड़ी इस अवसर से उत्साहित हैं और अपने उत्साही घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हैं।"

तमिलनाडु के चेन्नई में 12 अगस्त से होने वाले टूर्नामेंट के पूल चरण में भारत का सामना कोरियामलेशियापाकिस्तानजापान और चीन से होगा। चीन के हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिये यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8129516
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज