समाचार ब्यूरो
20/06/2023  :  16: 55 HH:MM
टी विशाल ने स्पेशल ओलंपिक में जीता भारत का पहला पदक
Total View  1288


बर्लिन- पुडुचेरी के टी विशाल ने 2023 स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में पावरलिफ्टिंग में रजत जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोल दिया है।
इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने सोमवार को पुरुषों की स्क्वाट प्रतियोगिता (122.50 किग्रा), डेडलिफ्ट प्रतियोगिता (155 किग्रा), बेंच प्रेस (85 किग्रा) और संयुक्त प्रतियोगिता में रजत जीतकर प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक दिलाया।
अपने माता-पिता द्वारा खेलकूद में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किये जाने पर विशाल ने पैरालिंपिक खेलों को देखकर एथलीट बनने का फैसला किया था। उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता से एक कोच खोजने के लिये कहा जो उन्हें तकनीक और खेल की अनिवार्यता सिखा सके।
विशाल के पिता को जब स्पेशल ओलंपिक भारत के बारे में पता चला तो उन्होंने कोच और स्पेशल ओलंपिक भारत की स्थानीय निदेशक से बात करके उन्हें संस्था में भर्ती करवाना चाहा। विशाल की मां हालांकि यह स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं थीं कि उनका बेटा एक विशेष एथलीट है।
एसओ भरत पुडुचेरी क्षेत्र निदेशक चित्रा शाह बताती हैं, “अभी भी, जब हम विशाल के प्रदर्शन पर चर्चा करते हैं या उसकी विशेष आवश्यकताओं के बारे में बात करते हैं तो अक्सर उसकी मां प्रतिरोध की भावना दिखाती हैं। हमने उन्हें न केवल विशाल की विशेष जरूरतों को स्वीकार करने के लिये प्रेरित किया, बल्कि विशाल को हमारे कार्यक्रम के भीतर आकर खेल का आनंद लेने के लिये कहा। इससे उसे अपने साथियों के समूह के साथ प्रदर्शन करते हुए खेलों में बेहतर होने में मदद मिलेगी, साथ ही उसे समाज का हिस्सा बनने में भी मदद मिलेगी।"
चित्रा का कहना है कि खेलों में हिस्सा लेने से वह समाज से बेहतर तरीके से जुड़ पा रहे हैं। विशाल के रजत पदक जीतने की खबर फोन पर सुनकर उनकी मां भी खुशी और गर्व से भर गयीं।
इसी बीच, कई अन्य भारतीय खिलाड़ी पदक की दौड़ में शामिल हो गये हैं। ट्रैक पर, 800 मीटर धावक आसिफ मलानूर (लेवल बी), सोहम राजपूत (लेवल सी) और गीतांजलि नागवेकर (लेवल डी) अपने इवेंट के फाइनल में पहुंचे, जबकि लिबिन मल्लिका राजकुमार (लेवल बी) 200 मीटर में फाइनल में पहुंचे। पुरुषों की 4x400 मीटर टीम ने भी फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1982351
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज