समाचार ब्यूरो
02/05/2023  :  17:57 HH:MM
गंभीर, कोहली पर नोक-झोक के बाद लगा जुर्माना
Total View  1776


 à¤²à¤–नऊ- लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पर यहां इकाना स्टेडियम में सोमवार को मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।


आईपीएल द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गंभीर और कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत द्वितीय श्रेणी के अपराध को स्वीकार किया है।

इसी बीच, सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

गौरतलब है कि आरसीबी की सुपर जायंट्स पर जीत के बाद कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर तीखी नोक-झोक देखने को मिली। दिल्ली के इन दोनों क्रिकेटरों की प्रतिद्वंदिता एक दशक पुरानी है जब गंभीर केकेआर के कप्तान हुआ करते थे। इकाना स्टेडियम पर सोमवार रात दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी की सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा, सहायक कोच विजय दहिया और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बीच बचाव के लिये आना पड़ा।

आरसीबी की 18 रन की जीत के बाद कोहली और सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बहस हुई। कोहली इसके बाद सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे जब गंभीर उन्हें अपने साथ ले गये और विवाद शुरू हुआ।

दोनों खिलाड़ियों के बीच गंभीर ज्यादा उग्र दिखे और उन्हें सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मियों द्वारा कोहली की ओर बढ़ने से बार-बार रोका गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी और सुपर जायंट्स के पिछले मैच में गंभीर ने दर्शकों को उंगली से चुप रहने का इशारा करके इस प्रतिद्वंदिता को हवा दी थी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2343246
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज