समाचार ब्यूरो
01/05/2023  :  23:19 HH:MM
मध्यक्रम की गुत्थियां सुलझाए आरसीबी : इरफान
Total View  1285


 à¤²à¤–नऊ- पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर निर्भर है और उसे मुश्किल परिस्थितियों में जिताने के लिये मध्यक्रम के किसी बल्लेबाज को आगे आना होगा।


इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, “आरसीबी को देखना होगा कि यदि केजीएफ (कोहली, ग्लेन, फाफ) अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उनकी टीम को मुश्किल हालात में कौन उबार सकेगा। यह काम दिनेश कार्तिक या महिपाल लोमरोर में से किसी एक को करना होगा।”

आरसीबी के लिये कोहली के अलावा किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने इस सीजन में बल्ले से कोई दमखम नहीं दिखाया है जो की चिंताजनक है। आरसीबी को पिछले मैच में इसी कारण से अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी यह टीम 227 रन का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में थी लेकिन मैक्सवेल और डु प्लेसिस का विकेट गिरते ही आरसीबी की पारी ढह गयी।

इरफान ने कहा, “आरसीबी का मध्यक्रम बहुत कमजोर दिख रहा है। कार्तिक पिछले आठ मैचों में एक बार भी यह साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर या लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सकती है। आरसीबी प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी का समाधान करना ही होगा।”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4702762
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज