समाचार ब्यूरो
26/04/2023  :  20:48 HH:MM
फिट न होने पर विश्व कप में न्यूजीलैंड के मेंटर बन सकते हैं विलियम्सन
Total View  1288


 à¤°à¤¾à¤µà¤²à¤ªà¤¿à¤‚डी- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अगर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिये फिट नहीं हुए तो वह शीर्ष आयोजन में कीवी टीम के मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं।


उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन के उद्घाटन मैच के दौरान दाहिने घुटने में फ्रैक्चर होने के बाद विलियम्सन टूर्नामेंट से बाहर हो गये और बैसाखी के सहारे स्वदेश लौटे थे। विलियम्सन ने बाद में अपने घुटने की सर्जरी करवाई और वह इस समय रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "उनकी स्थिति पर (विश्व कप के संबंध में) कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने सर्जरी करवा ली है और जहां तक हमें पता है वह सफल रही है। वह अभी रिहैब प्रक्रिया के शुरुआती चरण में ही हैं।"

उन्होंने कहा, "उनका एकदिवसीय विश्व कप में खेलना मुश्किल है, लेकिन हम उनके जैसे खिलाड़ी को बाहर नहीं करना चाहते। वह टीम में जिस की चीजें लेकर आते हैं, हम उस छोटे सी संभावना को बाहर नहीं कर सकते। हां, बिल्कुल (वह बतौर मेंटर भारत आ सकते हैं)।"

एकदिवसीय विश्व कप के पांच अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर को समाप्त होने की संभावना है। यह टूर्नामेंट 12 भारतीय शहरों में खेला जायेगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है। आमतौर पर आईसीसी विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है, लेकिन इस बार वह बीसीसीआई से भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। आधिकारिक कार्यक्रम घोषित न होने से न्यूज़ीलैंड की दीर्घकालिक योजना कुछ हद तक बाधित हुई है।

स्टीड ने कहा, "यह (कार्यक्रम) अभी जारी नहीं हुआ है, इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। अभी योजनाओं को अंतिम रूप देना काफी मुश्किल है। लेकिन यह खिलाड़ियों को अवसर देता है कि वे यहां (पाकिस्तान में) न्यूजीलैंड के लिये खेलें और प्रदर्शन करें।"






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7942768
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज