समाचार ब्यूरो
08/04/2023  :  20:37 HH:MM
जब तक खेलने की चाह है, खेलता रहूंगा : मिश्रा
Total View  1296

लखनऊ सुपरजायंट्स 15 अप्रैल को अपने तीसरे घरेलू मैच में पंजाब किंग्स के साथ मैदान में उतरेगी।

लखनऊ- लखनऊ के अनुभवी लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग में दो साल बाद वापसी पर कहा है कि उनके अंदर जब तक "खेलने की चाह रहेगी" वह तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे।

मिश्रा ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले के 18वें ओवर में राहुल त्रिपाठी को आउट करने के लिये एक दर्शनीय कैच पकड़ा। इसके अलावा 40 वर्षीय गेंदबाज ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट भी लिये।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में मिश्रा ने कहा, 'मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और मुझे लगता है कि जब तक मेरे अंदर विकेट लेने की आग रहेगी, मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।''
उन्होंने कहा, "मैंने केएल (राहुल) से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मिशी भाई, जो आपको सही लगे वही करो। मैं विकेट हासिल करने के बजाय रन रेट कम करना चाहता था।"
मिश्रा के अलावा क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के लिये 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 गेंद पर 34 रन का योगदान भी दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच पांड्या ने कहा, "मैं पिछले 10-15 दिनों से यहां अभ्यास कर रहा हूं। मुझे आत्मविश्वास महसूस हुआ और मुझे लगता है कि विकेट उसी का प्रतिफल हैं। मैंने जो चार ओवर डाले उनमें मुझे लगा कि तेजी से गेंद फेंकना कारगर होगा। जब भी कोई नया बल्लेबाज क्रीज पर आता, मैं अपनी रफ्तार में बदलाव करने की कोशिश करता।"
उन्होंने कहा, “चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद मुझे पता था कि मैं किस तरह से बल्लेबाजी करने वाला हूं। मैंने इसी योजना के अनुसार बल्लेबाजी की जिससे मुझे मदद मिली और मैं इस प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहता हूं।''
लखनऊ सुपरजायंट्स 15 अप्रैल को अपने तीसरे घरेलू मैच में पंजाब किंग्स के साथ मैदान में उतरेगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3552929
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज