समाचार ब्यूरो
04/04/2023  :  21:25 HH:MM
गेंदबाज पिच का फायदा नहीं उठा सके: राहुल
Total View  1292

राहुल ने सोमवार को मैच के बाद कहा, “गेंदबाजों ने कहा कि पिच पर गेंद फंसकर आ रही है और स्विंग हो रही है। यह हमारे पक्ष में था, लेकिन वे सही जगह टप्पा देकर पिच का फायदा नहीं उठा सके। ”

 à¤šà¥‡à¤¨à¥à¤¨à¤ˆ- लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के एल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार पर निराशा जताते हुए कहा है कि गेंदबाज पिच का सही तरह से फायदा नहीं उठा सके।

राहुल ने सोमवार को मैच के बाद कहा, “गेंदबाजों ने कहा कि पिच पर गेंद फंसकर आ रही है और स्विंग हो रही है। यह हमारे पक्ष में था, लेकिन वे सही जगह टप्पा देकर पिच का फायदा नहीं उठा सके। ”

उन्होंने कहा,“जब आपकी विपक्षी टीम में गुणवत्ता वाले बल्लेबाज होंगे, तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। (डेवन) कॉनवे और रुतुराज (गायकवाड) ने बहुत शानदार शॉट खेले, और हम निश्चित ही इससे कुछ सीख सकते हैं। ”

चेन्नई ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ 205 रन तक ही पहुंच सका। राहुल ने कहा कि नई पिच पर गेंदबाजी करते हुए उनके गेंदबाजों को उपयुक्त लाइन-लेंथ समझने में समय लगा।

राहुल ने कहा, “ जब आप नये विकेट पर पहले गेंदबाजी करते हैं तो आपको गति और लाइन को समझने में कुछ समय लगता है। हमने छह ओवरों में 70 से ज़्यादा रन लुटा दिए जिसकी हमें मैच में भारी कीमत चुकानी पड़ी, मगर मैं सिर्फ एक ही बात को हार की वजह नहीं मानता। मैच में कुछ ऐसे चरण आए, जहां हमने बाजी अपने हाथों से फिसलने दी।

लखनऊ को भले ही चेपौक में हार मिली, लेकिन सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स का प्रदर्शन उनके लिए सकारात्मक पहलू रहा। मेयर्स ने 22 गेंद पर ताबड़तोड़ 53 रन बनाए, जिसमे आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। ”

काइल मेयर की पारी पर खुशी जताते हुए राहुल ने कहा, “काइल मेयर्स अच्‍छे फॉर्म के साथ आए। मैंने उन्हें वेस्‍टइंडीज के लिए खेलते हुए कुछ मैचों में देखा और वह बहुत आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। यह देखकर अच्‍छा लगा कि वह इसी मानसिकता के साथ यहां खेलने आए हैं। ”

उन्होंने कहा, “लखनऊ में मेयर्स ने बड़े शॉट लगाए और चेन्‍नई में भी वही किया। यह देखकर अच्‍छा लगा कि उन्‍होंने मौके का अच्छा फायदा उठाया। रवि बिश्नोई ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह देखकर अच्‍छा लगा कि विभिन्‍न खिलाड़ी मैच जीतने के लिए जिम्‍मेदारी लेने की कोशिश कर रहे हैं और इससे हमें आगे बढ़ने में बल मिलेगा। ”

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1703786
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज