समाचार ब्यूरो
29/03/2023  :  23:44 HH:MM
बुमराह की कमी में युवाओं के लिये चमकने का मौका : बाउचर
Total View  1287

बुमराह पीठ में स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और हाल ही में न्यूज़ीलैंड में सर्जरी करवाने के बाद आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

 à¤®à¥à¤‚बई- मुंबई इंडियन्स के कोच मार्क बाउचर ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न में उन्हें अग्रणी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, लेकिन यह युवा गेंदबाजों के लिये आगे आने का सुनहरा अवसर है।

बाउचर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी दिलचस्प है। सच कहूं तो बुमराह को खोना हमारे लिये बड़ा नुकसान है। जब आप कुछ खिलाड़ी खोते हैं तो कई बार आपको कुछ अवसर भी मिलते हैं। मुंबई इंडियन्स पिछले कुछ सालों में जब अपनी स्क्वाड का चयन करती है तो वह पहले प्राथमिक एकादश चुनती है, फिर उनका विकल्प चुनती है और फिर कुछेक युवाओं में निवेश करती है। यह उन युवाओं के लिये आगे आकर अवसर का लाभ उठाने का समय है।”

गौरतलब है कि बुमराह पीठ में स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और हाल ही में न्यूज़ीलैंड में सर्जरी करवाने के बाद आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बुमराह पिछले कुछ सालों में मुंबई के अग्रणी गेंदबाज रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी का अर्थ है कि जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। आर्चर ने हालांकि खुद भी कमर की सर्जरी करवाने के बाद कुछ समय पहले ही क्रिकेट में वापसी की है और बाउचर उनके साथ कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते।

बाउचर ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि उन्हें थोड़ी स्वतंत्रता चाहिये होती है। वे सभी लगातार क्रिकेट खेल रहे होते हैं। जोफ्रा एक बड़ी चोट से उभरकर आ रहे हैं। वह हाल फिलहाल में काफी क्रिकेट खेल रहे हैं जो अच्छी बात है। वह मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं। हम आज रात (अभ्यास में) देखेंगे कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

मुंबई के पास आर्चर के अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ, डुआन जैनसेन और कैमरन ग्रीन जैसे विकल्प भी मौजूद हैं, हालांकि कोच बाउचर की निगाहें भारतीय प्रतिभाओं पर टिकी हुई हैं।

बाउचर ने कहा, “मेरे लिये सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे पास अनुभव होने के बावजूद युवा गेंदबाजों के लिये एक-दो जगहें खाली हैं। मैं उन्हें देखने के लिये उत्सुक हूं। आईपीएल एक बहुत बड़ा आयोजन है और युवा खिलाड़ियों के लिये उभरने का अच्छा अवसर भी है। हमारे पास पीयूष (चावला) जैसा अनुभवी स्पिनर है, कुमार (कार्तिकेय) और शौकीन के रूप में कुछ युवा भी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

इस अवसर पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बाउचर के शब्दों से सहमति जताई। रोहित ने कहा, “युवा गेंदबाजों के पास बुमराह की जगह भरने का अवसर है। यह उनके लिये आगे आने और खुद को अभिव्यक्त करने का एक मंच है। कुछ खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ सालों से इस टीम के साथ रहे हैं और वे कदम बढ़ाने के लिये तैयार हैं।”

यह मुंबई के कप्तान के रूप में रोहित का 10वां साल होगा। उन्होंने 2013 में मुंबई की कप्तानी संभाली थी और तब से फ्रेंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब जिता चुके हैं।

रोहित ने आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के साथ अपने रिश्ते पर कहा, “दस साल एक लंबा समय है। जाहिर है कि आप इतने समय में यादें बनाते ही हैं। मैंने निश्चित रूप से इसके हर पल का आनंद लिया है। अगर आप मुझे एक पल चुनने के लिये कहेंगे तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। इस टीम के साथ मेरा अनुभव असाधारण रहा है, इस टीम ने मुझे एक खिलाड़ी के रूप में और फिर टीम के एक कप्तान के रूप में बाहर आने और खुद को अभिव्यक्त करने का एक शानदार अवसर दिया है। मैं निश्चित रूप से एक खिलाड़ी के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी विकसित हुआ हूं और हर पल का आनंद लिया है।”

आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी। मुंबई का पहला मैच दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8625245
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज