समाचार ब्यूरो
21/03/2023  :  20:08 HH:MM
निखत, नीतू, मनीषा ने किया क्वार्टरफाइनल में प्रवेश
Total View  1285

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के 50 किग्रा मुकाबले में निखत ने मेक्सिको की फ़ातिमा हरेरा को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी। गत विश्व चैंपियन निखत ने आक्रामक शुरुआत की और हरेरा के प्रयासों के बावजूद उन्हें मुकाबले में वापसी का मौका नहीं दिया।

नयी दिल्ली- भारतीय मुक्केबाज निखत ज़रीन, नीतू घंघास और मनीषा मौन ने महिला विश्व चैंपियनशिप में मंगलवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले ज़ोरदार तरीके से जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के 50 किग्रा मुकाबले में निखत ने मेक्सिको की फ़ातिमा हरेरा को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी। गत विश्व चैंपियन निखत ने आक्रामक शुरुआत की और हरेरा के प्रयासों के बावजूद उन्हें मुकाबले में वापसी का मौका नहीं दिया।
क्वार्टर फाइनल में निखत का सामना थाईलैंड की छूथमेत रक्षत से होगा।
निखत ने लगातार दूसरी एकतरफा जीत के बाद कहा, “मैंने इस मुक्केबाज के खिलाफ पिछली विश्व चैंपियनशिप में भी खेला था और जीत हासिल की थी। वह पिछली बार की तुलना में आज थोड़ी सख्त थी। मेरा वजन वर्ग 52 से बदलकर 50 किग्रा हो गया है और मेरी गति बढ़ गयी है लेकिन मुझे अभी भी कुछ चीजों पर काम करना है। मुझे खुशी है कि मैंने आज अच्छा खेला। मैंने अब तक जिन खिलाड़ियों का भी सामना किया है वे सभी कठिन थे।”
निखत की जीत से पहले 48 किग्रा मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेल 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू ने ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा को मात दी। नीतू पहले ही राउंड में कोसिमोवा पर हावी हो गयीं, और रेफरी ने छह मिनट बाद मुकाबला रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजयी घोषित कर दिया।
नीतू ने क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद कहा, "मैं सोचकर आयी थी कि मैं तीन राउंड तक खेलूंगी लेकिन बाउट पहले ही समाप्त हो गया। मैं पिछली बाउट भी पूरी नहीं खेल सकी थी क्योंकि रेफरी ने इससे पहले भी मैच रोक दिया था। दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हैं जिससे विपक्षी दबाव में आ जाता है। इससे मुझे बहुत फायदा मिला है क्योंकि विपक्षी मुक्केबाज अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाता।"
नीतू ने जहां लगातार दूसरी बार रेफरी के हस्तक्षेप के साथ जीत दर्ज की, वहीं मनीषा (57 किग्रा) को तुर्की की नूर तुरहान के खिलाफ खासा संघर्ष करना पड़ा।
पिछले संस्करण की कांस्य पदक विजेता मनीषा ने अंत में तेजी से लय में आते हुए जीत हासिल कर ली। वह अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की मुक्केबाज अमीना जिदानी के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। नीतू का सामना जापान की मडोका वाडा से होगी।
इसी बीच, 63 किग्रा के प्री-क्वार्टरफाइनल में शशि चोपड़ा को जापान की माई किटो के हाथों 0-4 की हार मिली।
लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), नूपुर श्योराण (+81 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) बुधवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6099105
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज