समाचार ब्यूरो
20/03/2023  :  18:28 HH:MM
तीसरे वनडे में सैमसन को मिलना चाहिये मौका : जाफर
Total View  1285

मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा खेला है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।”

 à¤®à¥à¤‚बई- भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिये।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जहां बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं, वहीं केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर खेलते हैं। जाफर का मानना है कि पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सैमसन को नंबर चार पर खेलना चाहिये।
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में कहा, “हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन सूर्यकुमार यादव के साथ रहता है या नहीं। अन्यथा, संजू सैमसन को मौका देना गलत विकल्प नहीं होगा क्योंकि मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा खेला है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।”

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुने गये सूर्यकुमार एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं। उन्होंने अपनी पिछली नौ एकदिवसीय पारियों में मात्र 110 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मुंबई और विशाखापटनम में खेले गये मैचों में वह पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गये।

जाफर ने स्टार्क की ताकत का अनुमान नहीं लगाने के लिये भी सूर्यकुमार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, “हमें सूर्यकुमार यादव से सहानुभूति हो सकती है क्योंकि उन्होंने पहली गेंद का सामना किया जो 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई थी। इसमें कोई शक नहीं कि जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है तो यह चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें यह अनुमान लगाना चाहिए था कि जब स्टार्क गेंदबाजी करेंगे, तो वह स्टंप्स पर हमला करेंगे और गेंद को स्विंग कर सकते हैं।"

सूर्यकुमार के बरक्स, संजू सैमसन ने 11 मैचों में 66.00 के स्वस्थ औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। भारत 22 मार्च को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9585918
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज