समाचार ब्यूरो
15/03/2023  :  22:50 HH:MM
युवा महिला खिलाड़ियों ने शिव से गोल्फ के गुर सीखे
Total View  1289

इस तरह के अनमोल अनुभवों के माध्यम से मास्टरकार्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करके भारत में खेल परितंत्र को मजबूत करने का लातागाय प्रयास कर रहा है।”

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- खेलों में महिलाओं को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयास के तहत मास्टरकार्ड ने बुधवार को आकांक्षी महिला गोल्फरों के लिये मशहूर भारतीय गोल्फर शिव कुमार के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया।

मास्टरकार्ड ‘गोल्फ क्लिनिक’ नामक इस कार्यशाला को दिल्ली गोल्फ क्लब के विशाल गोल्फ मैदान में आयोजित किया गया जहां शिव ने 25 युवा महिला खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उन्हें इस खेल की व्यापक समझ दी।
इन प्रतिभागियों में से पांच खिलाड़ियों को एक सोशल मीडिया कॉन्‍टेस्ट के माध्यम से चुना गया जिसे मास्टरकार्ड द्वारा ख़ास तौर से आकांक्षी महिला गोल्फरों के लिये आयोजित किया गया था। मास्टरकार्ड का ‘गोल्फ क्लिनिक’ भारतीय खेल परितंत्र को मजबूत बनाने और युवा महिला खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिये प्रोत्साहित करने की इसकी व्यापक कोशिश का हिस्सा है।

इस आयोजन के दौरान शिव ने खिलाड़ियों को सही शारीरिक मुद्रा, तकनीकों, तथा उपकरणों की जानकारी दी ताकि वे अपने खेल को बेहतर बना सकें। बाद में वह प्रतिभागियों के साथ अभ्यास ड्राइविंग रेंज में गये जहां उन्होंने गोल्फ बॉल को पट में डालने का तरीका दिखाया।
अग्रणी भारतीय गोल्फर और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता शिव ने कहा, “भारत ने दुनिया को अपने कुछ बेहतरीन गोल्फर दिये हैं। मुझे मास्टरकार्ड के साथ अपना सहयोग जारी रखने और गोल्फरों की अगली पीढ़ी के साथ मिलकार काम करने पर बेहद खुशी हो रही है। युवा खिलाड़ियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान मुझे यह देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि उनमें जबरदस्‍त प्रतिभा और खेल के प्रति वचनबद्धता है। मुझे पक्का यकीन है कि भारतीय गोल्फ का भविष्य उज्जवल है।”

मास्टरकार्ड की उपाध्यक्ष और विपणन एवं संचार प्रमुख (दक्षिण एशिया) मानसी नरसिम्हन ने कहा, “मास्टरकार्ड महिलाओं को उनके मनपसंद खेल में करियर बनाने में सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है। कंपनी ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ आकांक्षी अंडर-19 महिला क्रिकेटरों के लिये सफल ‘क्रिकेट क्लिनिक’ के साथ नये साल की शुरुआत की थी। इस तरह के अनमोल अनुभवों के माध्यम से मास्टरकार्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करके भारत में खेल परितंत्र को मजबूत करने का लातागाय प्रयास कर रहा है।”

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2860974
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज