समाचार ब्यूरो
11/03/2023  :  19:59 HH:MM
दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 284 रन से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती
Total View  1285

दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी विंडीज टीम 106 रन पर सिमट गयी।

 

जोहान्सबर्ग- कप्तान टेम्बा बावुमा (172) अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये, लेकिन उनके गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में शनिवार को 284 रन से रौंदकर दो मैचों की शृंखला क्लीन स्वीप कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी विंडीज टीम 106 रन पर सिमट गयी।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत 287/7 से की, हालांकि जेसन होल्डर और काइल मेयर्स ने आधे घंटे में अंतिम ही अंतिम तीन विकेट चटका लिये। बावुमा सिर्फ एक रन जोड़कर होल्डर (48/3) का शिकार हुए, जबकि मेयर्स ने केशव महाराज (10) का शिकार किया। कागिसो रबाडा (16) ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर दो छक्के जड़े, हालांकि होल्डर ने उनकी आतिशी पारी को समाप्त कर दक्षिण अफ्रीका को 321 रन पर रोक दिया।
इसके बाद हालांकि मैच का कोई भी क्षण वेस्ट इंडीज के हित में नहीं गया। रबाडा (19/2), साइमन हार्मर (45/3) और केशव महाराज (4/2) की घातक गेंदबाजी के कारण वेस्ट इंडीज का स्कोर कुछ ही देर में 34/6 हो गया।

दूसरा सत्र समाप्त होते ही महाराज को टखने में चोट आने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा और वह लंच के बाद वापस नहीं आये। महाराज की अनुपस्थिति में गेराल्ड कोइट्ज़ी ने विंडीज के विकेट चटकाने का जिम्मा अपन ऊपर ले लिया।
इससे पहले की कोएट्ज़ी विकेटों के पतन को आगे बढ़ाते, जोशुआ ड सिल्वा और होल्डर ने पिच पर समय बिताकर वेस्ट इंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी हुई जिसमें होल्डर ने 19 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी 19 गेंद की पारी में चार चौके जमाये।

होल्डर के बाद कोएट्ज़ी ने ड सिल्वा (52 गेंद, पांच चौके, एक छक्का, 34 रन) और केमार रोच (23 गेंद, 02 रन) को भी आउट किया। हार्मर ने 10वें नंबर के बल्लेबाज अल्ज़ारी जोसेफ़ को आउट करके प्रोटियाज की जीत पर मुहर लगायी।
यह बतौर टेस्ट कप्तान बावुमा की पहली सीरीज जीत है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज अब तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगे जिसकी शुरुआत 16 मार्च को होगी।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6461143
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज