|
महिला विशà¥à¤µ कप टूरà¥à¤¨à¤¾à¤®à¥‡à¤‚ट में टीम इंडिया को दूसरी हार मिली है। à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ टीम को इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड ने चार विकेट से हरा दिया है। टॉस गंवाने के बाद पहले बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œà¥€ करने उतरी टीम इंडिया 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर पर आउट हो गई। इसके बाद टीम इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड लकà¥à¤·à¥à¤¯ का पीछा करने उतरी और शानदार खेल का मà¥à¤œà¤¾à¤¹à¤°à¤¾ किया और मैच अपने नाम कर लिया।टीम इंडिया ने इससे पहले नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड को हराया था। अब तक à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ टीम टूरà¥à¤¨à¤¾à¤®à¥‡à¤‚ट में 4 मैच खेल चà¥à¤•à¥€ है, जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टीम इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड की यह इस टूरà¥à¤¨à¤¾à¤®à¥‡à¤‚ट में पहली जीत है। इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड ने अब तक चार मैच खेले हैं और पहले तीन मà¥à¤•à¤¾à¤¬à¤²à¥‹ में उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ हार मिली।
|