राष्ट्रीय

केजरीवाल ने देशवासियों को होली पर्व की दी शुभकामनाएं
रंगों का ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और ढेर सारी ख़ुशियाँ लाए। समाज में हमारे आपसी भाईचारे की नींव और मज़बूत हो।”
 
राजनाथ के आवास में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन
होली समारोह की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडा उनके साथ ढोल की थाप पर थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं। अन्य तस्वीरों में सुश्री रायमोंडो को श्री सिंह परिवार के सदस्यों द्वारा माला और टीका लगाकर उनका स्वागत करते हुए और उन पर रंग लगाते हुए दिखाया गया है।
 
जन औषधि परियोजना से महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के उत्कृष्ट अवसर भी:सिन्हा
उपराज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए शुरू किए गए सुधारों पर प्रकाश डाला, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके।
 
अर्थव्यवस्था की जड़ें पिछले नौ वर्षों में हुई मजबूत, करदाताओं का भरोसा बढ़ा: मोदी
मोदी ने ‘विकास के अवसर पैदा करने के लिए वित्तीय सेवाओं की क्षमता बढ़ाना' विषय पर एक पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार साहस, स्पष्टत सोच और विश्वास के साथ नीतिगत फैसले ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज समय की मांग है कि भारत की मजबूत बैंकिंग व्यवस्था का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।”
 
राहुल अराजक, माओवादी विचारधारा के प्रभाव में : भाजपा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि क्या वे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के आह्वान से सहमत हैं।
 
होली पर रेलवे ने 196 विशेष गाड़ियों के 491 फेरों का इंतजाम किया
जिन शहरों के बीच और जिन मार्गों पर विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है उनमें - दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि शामिल हैं।
 
देश लूटने वाले का साथ देना बेहद चिंताजनक : केजरीवाल
बैंकों और एलआईसी का पैसा डूबो दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे देशभक्तों पर झूठे केस थोप कर उनको जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले उस शख्स को गले लगा लिया।”
 
बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही ‘आप’ सरकार : आनंद
कैंसर रोगियों के इलाज में आने वाली अड़चनों को ख़त्म कर मरीजों को तत्परता से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में कैंसर एक भयानक बीमारी के रूप में उभरकर सामने आई है। यह एक ऐसा रोग है जो किसी भी उम्र में हो सकता है।
 
फोटो पत्रकार शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर फोटोग्राफर का सम्मान शशि कुमार रामचंद्रन को और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शौकिया फोटोग्राफर का पुरस्कार अरुण साहा को मिला है।
 
सिरसा के किसान बुधवार को मनाएंगे ‘काली होली’
हुए भारतीय किसान एकता( बीकेई) मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि मंगलवार को किसान धरना मोर्चे पर यह निर्णय लिया गया ।
 
राहुल के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है भाजपा: कांग्रेस
भाजपा पर हमला करते हुए कहा , “जो लोग आज़ादी के आंदोलन को दबाने में विदेशियों की सहायता कर रहे थे, वो आज दुखी हो रहे हैं कि राहुल गांधी ने विदेश में उन्हें आइना दिखा दिया। अब की बार ट्रम्प सरकार करने वाले यह सुन लें कि भारत का एक एक नागरिक बाबा साहिब के संविधान की रक्षा करने में सक्षम है।”
 
कैंची धाम आये दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, तीन घायल
दिल्ली भजनपुरा के डी-11, संजय मोहल्ला निवासी मोहित मिश्रा अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा एवं पुत्र जितिशा के साथ नैनीताल के कैंची धाम दर्शन के लिए आए हुए थे। तीनों मंगलवार को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी आई-20 कार गुलाबघाटी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। बड़ी अनहोनी होने से टल गयी और तीनों कार में फंस गए।
 
कोयंबटूर कार विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली : भाजपा
अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि “अब कम से कम डीएमके को जाग जाना चाहिए और सिलेंडर विस्फोट की अपनी दलील को छोड़ देनी चाहिए। खुरासान प्रांत के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कोयंबटूर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।”
 
जाह्नवी नजर आएंगी 'एनटीआर 30' में मुख्य भूमिका में
इस पोस्टर में जाह्नवी काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा एनटीआर 30 के साथ टॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं।
 
पाठक को ओलंपिक संघ का चेयरमैन बनने पर खेल संघों से मिली बधाई
पाठक ने प्रदेश में ओलंपिक खेलों के विकास के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "आत्मनिर्भर भारत" के संकल्प को उत्तर प्रदेश खेल जगत में लागू करने का आश्वासन दिया। साथ ही भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़े स्वदेशी खेलों को पुनर्जीवित कर नयी पहचान प्रदान किये जाने के लिये आयोजनों पर भी चर्चा हुई।
 
प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2023 के लिए नामांकन आमंत्रित
आयुष मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के विकास और प्रचार के लिए अनुकरणीय योगदान को मान्यता देते हैं।
 
भाजपा को हटाने के लिए युवा कांग्रेस का ‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’ का संकल्प
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भी लक्ष्य केंद्रित करते हुए पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने और आखिरी बूथ तक यूथ को जोड़ने का संकल्प लिया है।
 
सिसोदिया की सीबीआई हिरासत खत्म, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में
सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश जारी किया। सीबीआई ने विशेष अदालत के समक्ष कहा कि उसे फिलहाल श्री सिसोदिया की हिरासत की जरूरत नहीं है, भविष्य में अदालत से इसके लिए गुहार लगा सकती है।
 
साहित्य अकादमी पुरस्कार समारोह 11 से मार्च से
साहित्य अकादमी 11 मार्च से 16 मार्च तक भारतीय साहित्य का उत्सव ‘साहित्योत्सव’ आयोजित कर रही है। साहित्योस्व का आरंभ अकादमी की वर्षभर की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी से होगा।
 
राबड़ी के घर पर छापा विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास : प्रियंका
बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है