राष्ट्रीय

कांग्रेस ने करमजीत कौर को जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव मैंदान में उतारा
कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीमती चौधरी की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है।
 
विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है बुंदेलखंड : योगी
केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ 3500 करोड़ से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद श्री योगी ने कहा
 
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समलैंगिक जोड़े की शादी को मान्यता के मामले में 18 अप्रैल से संविधान पीठ करेगी सुनवाई
मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने सोमवार को मामले में संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले को संविधान पीठ के समक्ष विचार के लिए भेजने का फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि संविधान पीठ 18 अप्रैल से इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी।
 
‘राष्ट्र प्रथम और जनता प्रथम’ की भावना के साथ काम करें अधिकारी: मुर्मू
श्रीमती मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 124वें प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य सिविल सेवा अधिकारियों से सोमवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
 
55 वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला 15 से मार्च ग्रेटर नोएडा में
शो के केंद्र में महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व क्षेत्र और तमिलनाडु और देश के अन्य हिस्सों से शिल्प आधारित जीवंत थीम प्रस्तुतियों हैं, जो विदेशी खरीदार समुदाय के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी।
 
देश में कोरोना संक्रमण के 191 सक्रिय मामले बढ़े
इसी अवधि में 1287 लोगों को टीका लगाया गया है तथा देश भर में अब तक 220 करोड़ 64 लाख 55 हजार 841 टीकाकरण किया जा चुका है।
 
बजट सत्र से पहले विपक्ष के 16 दलों के नेताओं की बैठक
बैठक संसद भवन में स्थित राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के चेंबर में हुई जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में सरकार की जवाबदेही तय करने की रणनीति पर चर्चा की।
 
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: के कविता से दिल्ली ईडी ने की नौ घंटे की पूछताछ
ईडी के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें पुन: 16 तारीख को पूछ ताछ के लिए तलब किया है।
 
फेस वूमेन अचीवमेंट अवार्ड-2023 मिस ख्याति को मिला
कार्यक्रम के आयोजक और फेसबुक के संस्थापक डॉक्टर मुस्ताक अंसारी की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों मैं कार्य कर रही 10 महिलाओं को चिन्हित कर कर अवार्ड वितरित किए गए।
 
अवैध कॉलोनियों पर जल्द लिया जाएगा एक्शन
सरकार ने 2017 के बाद से प्रदेश में माफिया द्वारा किए गए तमाम अवैध निर्माण पर बुलडोजर से कार्रवाई की है। अब सरकार किसी भी तरह के अवैध निर्माण पर सख्ती बरतने जा रही है। इसको लेकर विभिन्न विकास प्राधिकरणों से मशविरा किया जा रहा है।
 
कांग्रेस, नेकां ने डोडा को उपेक्षित किया, अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं : जितेंद्र
केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि छतरगला सुरंग का निर्माण भारतमाला माला योजना के तहत किया जाएगा और लखनपुर से बानी-बसोहली होते हुए डोडा, भद्रवाह तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, “यह गेम चेंजर साबित होगा।”
 
देश में 24 घंटे में कोरोना के 112 सक्रिय मामले बढ़े
देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 7,147 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,64,48,337 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,89,968 है।
 
वंचित लोगों तक पहुंचने के लिए व्यावहारिक नीति की आवश्यकता: मोदी
श्रमिक वर्ग ने सदियों से पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने के अपने शिल्प को संरक्षित किया है और वे अपने असाधारण कौशल एवं अनूठी रचनाओं के साथ अपनी पहचान बना रहे हैं।
 
शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति और हान झेंग उप राष्ट्रपति चुने गए
मतदान के अनुसार श्री शी को चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग का अध्यक्ष भी दोबारा चुना गया है। बीजिंग में 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सत्र के तीसरे पूर्ण सत्र में शुक्रवार सुबह मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि श्री शी को पहली बार 2013 में 12वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में चीन का राष्ट्रपति चुना गया था और फिर 2018 में 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया।
 
औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जनवरी में बढ़कर 5.2 प्रतिशत
यह लगातार तीसरा महीना है जबकि औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है। जनवरी, 2022 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दो प्रतिशत रही थी।
 
योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर: शिवपाल
अपने गृह जिले इटावा में एक निजी स्कूल के शुभारंभ मौके पर श्री यादव ने कहा कि योगी सरकार की नाक के नीचे हर विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।
 
दिल्ली टूरिज्म फूड फेस्टिवल का हुआ आगाज
इस अवसर पर दिल्ली के पर्यटन विभाग की महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निहारिका राय और दिल्ली पर्यटन विभाग की महाप्रबंधक गीतिका शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फूड फेस्टिवल में देश-विदेश के स्वादिष्ट व्यंजन पेश किए जाएंगे।
 
निर्वाचन निकायों की रैंकिंग के अंतरराष्ट्रीय मानक बनें: राजीव कुमार
चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग ‘कोई मतदाता न छूटे’ के आधार पर समावेशी चुनावों के लिए काम कर रहा है।
 
राष्ट्रवादी जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 19 मार्च को दिल्ली में
बयान के अनुसार राजा राममोहन राय मेमोरियल हाल आईटीओ पर एक दिन के इस आयोजन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार , पश्चिम बंगाल सहित 12 से अधिक राज्यों के पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
 
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवायें: धनखड़
धनखड़ ने शुक्रवार को यहां “स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी आकलन (आईएसएचटीए) 2023” पर द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक वैश्विक उदाहरण है जहां लोगों को कुशल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है।