खेल

इन्फेंटिनो तीसरी बार बने फीफा अध्यक्ष
फीफा द्वारा आज आयोजित सम्मेलन में इन्फेंटिनों को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके साथ ही वह 2027 तक के फीफा के अध्यक्ष बने रहेंगे।
 
युवा महिला खिलाड़ियों ने शिव से गोल्फ के गुर सीखे
इस तरह के अनमोल अनुभवों के माध्यम से मास्टरकार्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करके भारत में खेल परितंत्र को मजबूत करने का लातागाय प्रयास कर रहा है।”
 
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप : सिंधु पहले चरण में बाहर
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के मंगलवार के पुरुष एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने जीत दर्ज करके प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी।
 
हरमनप्रीत का अर्द्धशतक, मुंबई ने बनाये 162 रन
जायंट्स ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग से ज्यादातर समय मैच पर अपनी पकड़ रखी लेकिन हरमनप्रीत ने 51 रन की पारी खेलकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 
भारत में कम नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दीवानगी : सहवाग
फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कई क्रिकेट पंडितों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की हानि होने की बात कही है। भारत के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने एक हालिया बयान में कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट को प्रासंगिक रखने के लिये एक पारी को 40 ओवर का कर देना चाहिये।
 
वनडे सीरीज में भी स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
मां की तबियत खराब होने के कारण कमिंस 19 फरवरी को दूसरे टेस्ट के समापन के बाद भारत दौरे से स्वदेश लौट गये थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्मिथ ने तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की।
 
महिला मुक्केबाजों के लिये बढ़ रहे अवसर : मैरी कॉम
मैरी कॉम ने यहां पत्रकारों से कहा, “पिछले कुछ सालों में (महिला मुक्केबाजी का परिदृश्य) काफी हद तक बदला है।
 
चौथा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती
ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन की शुरुआत में 88 रन से पिछड़ा हुआ था। मैथ्यू कुह्नेमन (06) का विकेट जल्दी गिरने के बाद हेड और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिये करीब 49 ओवर में 129 रन की साझेदारी की।
 
महिला सशक्तिकरण बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दम
दर्शी गुप्ता, सानिया तुबा, दीक्षा राय, वैष्णवी खन्ना, सलोनी व पूजा ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते।
 
दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 284 रन से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती
दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी विंडीज टीम 106 रन पर सिमट गयी।
 
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 17000 रन
अहमदाबाद- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे किये।
 
भारत में शतक जड़ना हमेशा खास होता है : ख्वाजा
ख्वाजा ने मैच के बाद कहा, “काफी सारी भावनाओं से भरा हुआ हूं। यह एक लंबा सफर रहा है। मैं इससे पहले दो बार भारत आ चुका हूं और आठ टेस्ट मैचों में मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आया हूं। एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के रूप में आप हमेशा भारत में शतक जड़ना चाहते हैं। यह बेहद खास है।”
 
इंडोनेशिया को रौंदकर भारत ने एशियाई कप की ओर बढ़ाया कदम
वियत ट्राई स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा ग्रुप-एफ मुकाबले में मेमोल रॉकी की टीम ने दोनों अर्द्धों में तीन-तीन गोल करके अपने वर्चस्व का बराबर विभाजन किया।
 
डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेल सकते हैं राहुल-गिल: पॉन्टिंग
राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंदौर में खेले गये तीसरे टेस्ट में राहुल को बाहर बैठाकर गिल को एकादश में जगह दी थी, हालांकि पॉन्टिंग का मानना है कि भारत की अपेक्षा ओवल की परिस्थितियों अलग है और भारतीय टीम को वहां राहुल की जरूरत होगी।
 
भारत ने सिंगापुर को रौंदकर शुरू किया एशियाई कप क्वालीफायर अभियान
ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वालीफायर के दूसरे चरण में कदम रखेगी, जिसका आयोजन जून 2023 में होगा।
 
मैथ्यूज़, सिवर-ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई विजयी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गयी। मुंबई ने 156 रन के लक्ष्य को 14.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
 
जोकोविच ने इंडियन वेल्स से लिया नाम वापस
अमेरिका में फिलहाल कोविड टीका लगवाये बिना प्रवेश प्रतिबंधित है। इस नीति की वजह से जोकोविच पिछले साल इंडियन वेल्स, मियामी ओपन और अमेरिकी ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
 
क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें वारियर रेड और वारियर ब्लू की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया
 
IPL: दिग्गज क्रिकेटर तेंदुलकर ने हर्षल पटेल की तारीफ की, कहा- देश के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक
 
KKR vs SRH: IPL 15 में आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो की लड़ाई