राष्ट्रीय

आरईसी की सहायक कंपनी आरईसीपीडीसीएल ने इंडिग्रिड 1 लिमिटेड और इंडिग्रिड 2 लिमिटेड के संघ को एसपीवी परियोजना के तहत 'कल्लम ट्रांसमिशन लिमिटेड' सौंपा
विद्युत मंत्रालय के क्षेत्राधिकार के तहत एनबीएफसी नवरत्न सीपीएसयू आरईसी लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 28 दिसंबर, 2021 को इंडिग्रिड 1 लिमिटेड और इंडिग्रिड 2 लिमिटेड के संघ को पारेषण परियोजना (ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट) के निर्माण के लिए निर्मित परियोजना विशिष्ट एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन) के अंतर्गत महाराष्ट्र के उस्मानाबाद क्षेत्र में आरई (नवीकरणीय ऊर्जा) परियोजनाओं से विद्युत की निकासी (1 गीगावाट) के लिए पारेषण प्रणाली को सौंपा।
 
वर्षांत समीक्षा-2021 – उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय
केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री किशन रेड्डी के संरक्षण तथा राज्यमंत्री श्री बीएल वर्मा के सर्वकालिक समर्थन से उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय देश के पूर्वोत्तर भाग की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस क्षेत्र को ‘अष्ट लक्ष्मी,’ यानी सम्पदा की देवी के आठ रूप कहा है।
 
वर्षांत समीक्षा-2021 – उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय
केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री किशन रेड्डी के संरक्षण तथा राज्यमंत्री श्री बीएल वर्मा के सर्वकालिक समर्थन से उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय देश के पूर्वोत्तर भाग की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस क्षेत्र को ‘अष्ट लक्ष्मी,’ यानी सम्पदा की देवी के आठ रूप कहा है।
 
मुख्यमंत्री आवास योजना -(ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रदेश के एक लाख से अधिक पात्रों को मिला आवास
प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतः राज्य सहायतित योजना है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा फरवरी, 2018 से प्रारम्भ की गयी है। इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कालाजार, वनटांगिया, मुसहर, नट, चेरो, सहरिया, कोल, थारू वर्ग, जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित, कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता से आच्छादित परन्तु एस0ई0सी0सी0-2011 के आधार पर तैयार पात्रता सूची में नाम न सम्मिलित होने वाले छतविहीन एवं आश्रय विहीन कच्चे जर्जर आवासों में रह रहे परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है।
 
पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 14 जनवरी तक बालक बालिका स्पर्धा योजना में सभी आईसीडीएस कर्मचारियों को निष्ठा के साथ भाग लेना है इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में दिए गए समय सारणी के अनुसार 28 दिसंबर को जनपद के समस्त 3410 केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कुल 3113 बच्चों का आज की तिथि मैं अन्नप्राशन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रचित गोयल के साथ खलासी लाइन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें बालिका सृष्टि जो छह माह की थी बच्ची का अन्नप्राशन किया गया । इसकी माता श्रीमती सविता देवी को यह सलाह दी गई 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार भी दिया जाना आवश्यक होता है जिससे बच्चों का पोषण उचित ढंग से हो पाता है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है ।
 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि गरीबों को पेट्रोल पर राज्य सरकार 25 रुपए की छूट देगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि गरीबों को पेट्रोल पर राज्य सरकार 25 रुपए की छूट देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।
 
भारतीय नौसेना के जहाज़ों का बेपोर दौरा
बेपोर इंटरनेशनल वॉटर फेस्ट में भाग लेने के लिए अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस शारदा और वॉटरजेट फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस काबरा ने बेपोर बंदरगाह का दौरा किया । इस उत्सव का आयोजन केरल सरकार द्वारा किया गया था,
 
प्रधानमंत्री ने बीना (एमपी)-पनकी (यूपी) बहु-उत्पाद पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण किया
बीना रिफाइनरी (मध्य प्रदेश) से पनकी, कानपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित पीओएल टर्मिनल तक बहु-उत्पाद पाइपलाइन को आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया।
 
प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे, 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर, 2021 को हल्द्वानी, उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वह यहां पर 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
 
पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 14 जनवरी तक बालक बालिका स्पर्धा योजना में सभी आईसीडीएस कर्मचारियों को निष्ठा के साथ भाग लेना है इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में दिए गए समय सारणी के अनुसार 28 दिसंबर को जनपद के समस्त 3410 केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कुल 3113 बच्चों का आज की तिथि मैं अन्नप्राशन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रचित गोयल के साथ खलासी लाइन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें बालिका सृष्टि जो छह माह की थी बच्ची का अन्नप्राशन किया गया । इसकी माता श्रीमती सविता देवी को यह सलाह दी गई 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार भी दिया जाना आवश्यक होता है जिससे बच्चों का पोषण उचित ढंग से हो पाता है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है ।
 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona Omicron variant Case in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए पाबंदियां और सख्त की गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में पाबंदियां लागू की जाएंगी.
 
स्थानीय गन्ना कार्यालय के परिसर में आज जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों/पेंशनर्स ने धरना दिया और मुख्यमंत्री को भेजने हेतु 23 सूत्रीय मांगो का प्रस्ताव पारित किया ।
बिगड़े मौसम और ढलती उम्र की परवाह किये बगैर बुजुर्ग पेंशनर धरने में शामिल हुए तथा मांगो के समर्थन में नारे लगाये । प्रान्त के आह्वान पर हुए इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने की ।
 
आज दिनांक 27-12-21 को वार्ड 44 शिराजान व लूँगीग्रांन व कुतबशेर पटरी वाली सड़क बनने व चौड़ीकरण व वार्ड 44 में जगह जगह टूटी पड़ी सड़को को ठीक कराने व सीवर लाइन ओर सड़को को बनवाने के लिए नगर निगम नगर आयुक्त से मिलकर सेक्टर वासियों की समस्या से अवगत कराया पत्र दिया
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव फहद सलीम ने बताया कि वार्ड 44 विकास से कोसो दूर है वार्ड 44 में जगह जगह सड़के टूटी पड़ी है व सीवर चौक हो गई है जिस कारण क्षेत्र वासियों चलने में व रहने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है स्मार्ट सिटी के नाम निर्माण विभाग में खुली लूट मची हुई सड़के बनते ही 3 दिन में टूटने का काम हो रहा है निर्माण विभाग में शिकायत करने पर अधिशाषी अभियंता दुवारा कोई कार्येवाहि नही की जा रही है
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नार्को समन्वय केंद्र (NCORD) की शीर्षस्तरीय समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में इस तीसरी बैठक के माध्यम से हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘नशा-मुक्त भारत’ का जो विज़न हमें दिया है इस अमृत काल में हमें उसे हमारा संकल्प बनाना है
 
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कुछ जलविद्युत परियोजनाएं हैं– लूहरी चरण 1 जल विद्युत परियोजना और धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
इस कार्यक्रम में सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इंचार्ज (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने 'भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा भविष्य’ पर बात की। आस-पड़ोस के देशों में अब पैर पसार रही सूचनात्मक युग प्रौद्योगिकियों द्वारा शुरू किए जा रहे युद्ध में तेजी से आते हुए बदलाव पर उपस्थित श्रोताओं का ध्यान केन्द्रित करते हुए सेना कमांडर ने राष्ट्रीय सुरक्षा में उन कमजोर पहलुओं के बारे में बताया जो भविष्य में सामने आ सकती हैं और इसके साथ ही संभावित महत्वपूर्ण अंतरालों को दूर करने के उपायों पर प्रकाश डाला। मिश्रित (हाइब्रिड) युद्ध की बढ़ती अवधि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि न केवल सैनिक बल्कि सभी पेशेवर विशेषज्ञ और आम नागरिक भी अब अग्रिम पंक्ति के युद्ध के दायरे में आ गए हैं। अपने उद्घाटन भाषण में महार रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने जनरल के वी कृष्ण राव को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें 'सैनिकों के जनरल- सोल्जर्स जनरल' के रूप में भी जाना जाता था और जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में खुद एक ऐसे प्रमुख विशेषज्ञ अधिकारी थे, जिन्होंने तीन पुस्तकें भी लिखी थीं। उन्होंने कहा कि इनमें 'तैयार रहो अथवा समाप्त हो जाओ –प्रिपेयर ऑर पेरिश’ उनकी सबसे अधिक प्रमाणिक और विशद पुस्तक है और सभी अधिकारियों और विशेषज्ञों को इसे अवश्य ही पढना चाहिए ।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, वायुसेना प्रमुख 30 दिसंबर 2021 तक कोरिया गणराज्य के चार - दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वायुसेना प्रमुख (सीएएस) कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्री, चेयरमैन ऑफ ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, कोरिया गणराज्य वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ से मुलाकात करेंगे और महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे।वायुसेना प्रमुख (सीएएस) की इस यात्रा से कोरिया गणराज्य के सशस्त्र बलों के साथ संबंधों को मजबूती मिलेगीने की उम्मीद है।
 
भारत के संयुक्त सेवा संस्थान (यूएसआई), नई दिल्ली में आयोजित जनरल के वी कृष्णा राव स्मृति व्याख्यान
जनरल केवी कृष्ण राव स्मृति व्याख्यान माला (मेमोरियल लेक्चर) का तीसरा संस्करण भारतीय सेना की महार रेजिमेंट द्वारा 27 दिसंबर 2021 को भारत के संयुक्त सेवा संस्थान (यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट - यूएसआई), नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
 
वाइस एडमिरल पुनीत के बहल एवीएसएम, वीएसएम ने एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
वाइस एडमिरल पुनीत के बहल ने 26 दिसंबर, 2021 को एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया। फ्लैग ऑफिसर पुनीत पहली जुलाई 1984 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। श्री बहल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन में स्टाफ कोर्स किया है और वे मुंबई के कॉलेज ऑफ नवल वारफेयर से नेवल हायर कमांड कोर्स भी कर चुके हैं।
 
रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रानीखेत के केआरसी युद्ध स्मारक में बलिदानी नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
रक्षा राज्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 27 दिसंबर, 2021 को उत्तराखंड के रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) युद्ध स्मारक पर बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कृतज्ञता स्वरूप वीर नारियों को सम्मानित भी किया। श्री अजय भट्ट की पत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट ने उनका अभिनंदन किया।
 
रक्षा सचिव ने नई दिल्ली में बीआरओ के वार्षिक मुख्य अभियंता और उपकरण प्रबंधन सम्मेलन का उद्घाटन किया
रक्षा सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार ने आज नई दिल्‍ली में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के वार्षिक मुख्‍य अभियंता तथा उपकरण प्रबंधन सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महानिदेशक सीमा सड़क (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी, सीमा सड़क के अपर महानिदेशक तथा 18 मुख्‍य अभियंता उपस्थित थे और जो तीन दिवसीय सम्‍मेलन में भाग लेंगे। लगभग दो वर्ष बाद हो रहा यह सम्‍मेलन बीआरओ के कोर ग्रुप को सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संरचना में सुधार, सड़क निर्माण में नई प्रौद्योगिकी के उपयोग, पर्यावरण अनुकूल निर्माण के साधनों को शामिल करने, सड़क सुरक्षा के विभिन्‍न पहलुओं तथा तथा श्रमिकों के लिए सुविधाओं को उन्‍नत बनाने के प्रयासों पर विचार करने का अवसर उपलब्‍ध कराएगा। सम्‍मेलन के दौरान बीआरओ अपनी वर्तमान परियोजनाओं की समग्र समीक्षा करेगा और 2022 में कामकाजी सत्र के लिए रणनीतियां तैयार करेगा।