राष्ट्रीय

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.44 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 25,75,225 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 145.44 करोड़ (1,45,44,13,005) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,55,58,060 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 145.44 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं भारत में वर्तमान में 1,22,801 सक्रिय मामले सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.35 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.27 प्रतिशत पिछले 24 घंटों के दौरान 9,249 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,84,561 मरीज स्वस्थ हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान 27,553 नए मामले सामने आए दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.55 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.35 प्रतिशत है अभी तक कुल 68.00 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
 
प्रभु की रसोई" ने नए साल पर लोगो को कराया भोजन
नोएडा:आज नए साल पर "प्रभु की रसोई" ने सेक्टर 51 एलपीएस स्कूल के सामने अपनी रसोई लगाई जिसमे लगभग 500 लोगो ने भोजन ग्रहण किया।
 
भगदड़, अनहोनी और टैक्स के साथ शुरू हुआ नया साल
शाम साढ़े सात बजे अचानक पुलिस बल ने सभी पर्यटकों को होटलों में लौट जाने को कहा और आठ बजे तक रिज व माल रोड सूना हो गया। हालांकि, पर्यटकों से यह कहा गया कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट फैलने का खतरा है इसलिए तुरंत वापस लौट जाओ। साढ़े आठ बजे तक सभी दुकानें बंद करा दी गयीं। हो गया नया साल मुबारक।
 
प्रधानमंत्री ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
 
कोविड-19 अपडेट
भारत में वर्तमान में 1,04,781 सक्रिय मामले सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.30 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.32 प्रतिशत पिछले 24 घंटों के दौरान 8,949 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,75,312 मरीज स्वस्थ हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान 22,775 नए मामले सामने आए दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.10 प्रतिशत है अभी तक कुल 67.89 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
 
प्रधानमंत्री ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
उपराष्ट्रपति ने लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश की पहली राजकीय यात्रा की
उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश की पहली राजकीय यात्रा करने पर कदमत तथा एंड्रोथ द्वीपों में दो कला और विज्ञान महाविद्यालयों का उद्घाटन किया।
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वर्ष 2022 के पहले ही दिन #PMKISAN के तहत 10 करोड़ किसानों के ख़ातों में 20 हज़ार करोड़ रूपए ट्रांसफ़र करने को किसान कल्याण को प्राथमिकता देने वाला क़दम बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वर्ष 2022 के पहले ही दिन #PMKISAN के तहत 10 करोड़ किसानों के ख़ातों में 20 हज़ार करोड़ रूपए ट्रांसफ़र करने को किसान कल्याण को प्राथमिकता देने वाला क़दम बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
 
शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 100 दिनों के पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' का शुभारंभ किया, "युवा मित्रों" से अपनी पठन सूची साझा करने का आह्वान किया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज 100 दिवसीय पठन अभियान 'पढ़े भारत' का शुभारंभ किया। 100 दिवसीय पठन अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप किया गया है, जो स्थानीय/मातृभाषा/क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा में बच्चों के लिए आयु के अनुसार पठन पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करके बच्चों के लिए आनंदपूर्वक पठन संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देता है।
 
प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी की
पीएम किसान सम्मान निधि भारत के किसानों के लिए एक बड़ा समर्थन है। आज जारी किस्त को भी शामिल कर लें तो 1.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं
 
सहायक निदेशक सूचना सेवानिवृत्त सहारनपुर
मण्डलीय सूचना कार्यालय में कार्यरत सहायक निदेशक श्री अवधेश कुमार अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गये है। श्री अवधेश कुमार का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है।
 
भिवानी में एक खनन खदान में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हो गया
हरियाणा के भिवानी में एक खनन खदान में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनन में इस्तेमाल होने वाली कई मशीनें मलबे में दब गईं। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है।
 
वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल पर मची भगदड़ में में कम से कम 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 13 अन्य घायल बताए जा रहे है। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। इस घटना के बाद हर तरफ शोक की लहर है।
 
सरकारी पैसे से हो रही रैलियों में सिर्फ झूठ बोल रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह - अजय कुमार लल्लू
सरकारी पैसे से हो रही रैलियों में सिर्फ झूठ बोल रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह - अजय कुमार लल्लू * बेरोजगारी, महंगाई और महिला अत्याचार में भाजपा सरकार ने बनाया उत्तर प्रदेश को नंबर वन -अजय कुमार लल्लू * प्रियंका गांधी वाड्रा जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वासियों ने भाजपा सरकार को हराने का मन बना लिया है -अजय कुमार लल्लू
 
वी. एस. पठानिया ने तटरक्षक महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
महानिदेशक वी. एस. पठानिया ने 31 दिसंबर 2021 को भारतीय तटरक्षक बल के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। फ्लैग ऑफिसर पठानिया एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट हैं और उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में परास्नातक डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने यूएस कोस्ट गार्ड के साथ खोज व बचाव तथा बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की है।
 
सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 की आरक्षित सूची
सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 की आरक्षित सूची
 
राष्‍ट्रपति ने नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने नव वर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
 
ओडिशा को जल जीवन मिशन के अंतर्गत 831 करोड़ रुपये का केंद्रीय अनुदान जारी किया गया
ओडिशा में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए, भारत सरकार ने आज राज्य को 830.85 करोड़ रुपये जारी किए हैं।