राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) 2022 की थीम लॉन्च की : दीर्घकालिक भविष्य के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज (05 जनवरी, 2022) यहां कहा कि भारत सरकार के विभिन्न विज्ञान मंत्रालयों और विभागों को सीमित दायरे में रहकर काम करने की बजाय सामान्य विषयों पर संयुक्त परियोजनाएं शुरू करने के लिए कहा गया है। 05 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) 2022 की थीम "दीर्घकालिक भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण" का शुभारंभ करते हुए उन्‍होंने यह बातें कहीं।
 
मकर संक्रांति के पर्व पर देश-विदेश के 75 लाख लोग एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार- केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल
मकर संक्रांति के पर्व को और अधिक खास बनाने के लिए आयुष मंत्रालय ने इस बार बड़ी तैयारी की है। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति के दिन 75 लाख लोग एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे, जिसमें देश-विदेश के लोग भी शामिल होंगे। इस अभियान में विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ योग एवं सामाजिक क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
 
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 26778 करोड़ रुपये की लागत वाले 821 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन और शिलान्यास किया
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश में 26778 करोड़ रुपये की लागत वाले 821 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री दिनेश शर्मा और राज्य के सांसद तथा विधायक भी उपस्थित थे।
 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आईजीआरयूए) ने 2021 में 19000 उड़ान घंटों का एक नया कीर्तिमान बनाया
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आईजीआरयूए) की स्थापना साल 1986 में फुरसतगंज हवाई क्षेत्र में की गई थी। वर्तमान में यह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित है।
 
फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने जा रहे पीएम मोदी के काफि‍ले में बड़ी चूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिरोजपुर में एक बड़ी रैली करने वाले थे। हालांकि, आखिरी मौके पर इस रैली को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के सामने अचानक कुछ लोग पहुंच गए जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रोकना पड़ा। इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक मानी जा रही है। यही कारण है कि गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर भाजपा ने अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
 
आगरा लखनऊ इक्स्प्रेसवे पर भाकियू लोक शक्ति का धरना
साही रवाए को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है जिस को लेकर तत्काल मीटिंग बुलाई बताया गया है की टोल मैनेजर किसान वह कार्यकर्ता की गाड़ी से टोल वसूलता है सांसद विधायकों कि गाड़ी फ़्री निकालता है तों किसानो की गाड़ी फ़्री क्यों नही जिसको लेकर
 
माननीय अध्यक्ष लोक सभा श्री ओम बिरला 5 जनवरी 2022 को पुनर्विकसित सोगरिया रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे
माननीय अध्यक्ष लोक सभा श्री ओम बिरला 5 जनवरी 2022 को प्रातः 11:30 बजे पुनर्विकसित सांगरिया रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि माननीया रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती दर्शना जरदोश एवं माननीय सांसदगण एवं विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।
 
त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे और अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ
त्रिपुरा के राज्यपाल श्री सत्यदेव आर्य जी, यहां के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब जी, त्रिपुरा के उप-मुख्यमंत्री श्री जिश्नु देव वर्मा जी, केंद्रीय मंत्रीमंडल में मेरे सहयोगी बहन प्रतिमा भौमिक जी, श्री ज्योतिरादित्या सिंधिया जी, राज्य सरकार में मंत्री श्री एनसी देबबर्मा जी, श्री रत्नलाल नाथ जी, श्री प्रणजीत सिंघा रॉय जी, श्री मनोज कांति देब जी, अन्य जनप्रतिनिधिगण और विशाल संख्या में पधारे हुए मेरे प्यारे भाइयों और बहनों !
 
सीमा सड़क संगठन ने जोजिला में मौसम की चरम स्थिति से लड़ने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा
सीमा सड़क संगठन ने जोजिला में मौसम की चरम स्थिति से लड़ने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा
 
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के प्लेटिनम जयंती समारोह का शुभारंभ किया
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) के 75वें प्लेटिनम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। एनपीएल वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की शुरुआती प्रयोगशालाओं में से एक है जिसकी स्थापना आजादी के समय के आसपास की गई थी और इसका 75वां वर्ष भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के साथ आता है।
 
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2022 का उद्घाटन किया
राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक (डीजी एनसीसी) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 4 जनवरी, 2022 को दिल्ली कैंट में औपचारिक रूप से एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह 'सर्व धर्म पूजा' के साथ शुरू हुआ ।
 
प्रधानमंत्री ने इंफाल, मणिपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंफाल, मणिपुर में आज लगभग 1,850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और करीब 2,950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं सड़क अवसंरचना, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवासन, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं।
 
प्रधानमंत्री ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना एवं विद्याज्योति विद्यालयों के प्रोजेक्ट मिशन 100 जैसी प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्रीमती प्रतिमा भौमिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
प्रधानमंत्री ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और 100 विद्याज्योति स्कूलों की परियोजना मिशन जैसी प्रमुख पहलों का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्रीमती प्रतिमा भौमिक उपस्थित थे।
 
मणिपुर में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
कार्यक्रम में उपस्थित मणिपुर के गवर्नर ला गणेशन जी, मुख्यमंत्री श्री एन. बिरेन सिंह जी, उप मुख्यमंत्री वाय. जोयकुमार सिंह जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी भूपेंद्र यादव जी, राजकुमार रंजन सिंह जी, मणिपुर सरकार में मंत्री बिस्वजीत सिंह जी, लोसी दिखो जी, लेत्पाओ हाओकिप जी, अवांगबाओ न्यूमाई जी, एस राजेन सिंह जी, वुंगज़ागिन वाल्ते जी, सत्य व्रत्य सिंह जी, ओ लुखोई सिंह जी, संसद में मेरे सहयोगी गण, विधायकगण, अन्य जन-प्रतिनिधिगण, और मणिपुर के मेरे प्यारे भाइयों बहनों! खुरुमजरी!
 
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिले के बोरदुमसा में महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) फेडरेशन की सफलता की कहानी
अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिले के बोरदुमसा में जैस्मीन स्वयं सहायता समूह फेडरेशन की स्थापना वर्ष 2018 में पूर्वोत्तर क्षेत्र सामुदायिक संसाधन प्रबंधन परियोजना- एनईआरसीओएमपी के तहत की गई थी। जैस्मीन एसएचजी फेडरेशन में कुल 16 स्वयं सहायता समूह हैं। वर्ष 2019 में इस संगठन को परियोजना से आवश्यक निधि के रूप में 193,939/- रुपये प्राप्त हुए। इस राशि के साथ उन्होंने आय सृजन गतिविधियों (आईजीऐ) के तौर पर फूलों की खेती करना शुरू किया, क्योंकि उनके इलाके में कोई भी नर्सरी नहीं है।
 
ए.टी.एस. सेन्टर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा का आधार बनेगा
मुख्यमंत्री आतंकवादी निरोधक दस्ता (ए०टी०एस०) के देवबन्द में प्रस्तावित नये भवन का शिलान्यास बिना भेदभाव सभी को सुरक्षा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित 199 करोड़ रूपये की लागत से जनपद सहारनपुर में कुल 112 परियोजनाओं/कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्जनों फायर स्टेशनों का लोकार्पण सहारनपुर, दिनांक 04 जनवरी, 2022 (सू0वि0)।
 
बीजेपी के चक्का जाम पर केजरीवाल सरकार का पलटवार, मनीष सिसोदिया बोले- भाजपा का शराब माफिया से गहरा नाता
बीजेपी के चक्का जाम पर केजरीवाल सरकार का पलटवार, मनीष सिसोदिया बोले- भाजपा का शराब माफिया से गहरा नाता
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इम्फाल में 4,800 करोड़ रुपए से अधिक की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले, 50 साल पूरे हो जाएंगे। देश इस समय अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है। ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है। देश के लोगों में आज़ादी का जो विश्वास, यहां मोइरांग की धरती ने पैदा किया वो अपने आप में एक मिसाल है। जहां नेताजी सुभाष की सेना ने पहली बार झंडा फहराया, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा, वो नए भारत के सपने पूरे करने का प्रवेश द्वार बन रहा है।
 
दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया
दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया