नयी दिल्ली - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के मुदुरै जंक्शन के ट्रेन में आग लगने की वजह से लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।
श्रीमती मुर्मु ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में कहा, “मैं पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और झुलसे हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर-मदुरै एक्सप्रस ट्रेन में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से शनिवार को 10 यात्रियों की मौत हो गयी, जिनमें से ज्यादातर लखनऊ से निवासी थे। वही इस हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
|