समाचार ब्यूरो
16/08/2023  :  19:05 HH:MM
बिहार के वरिष्ठ नेताओं को भाजपा ने किनारे कर दिया : जदयू
Total View  227


पटना - जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री प्रसाद को दूध में गिरी हुई मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है और इतना ही नहीं बिहार के अपने तमाम वरिष्ठ नेताओं को भाजपा किनारे कर चुकी है।

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रमके बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि श्री प्रसाद के बयानों को अधिक तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा में श्री रविशंकर प्रसाद की कितनी अहमियत है यह बताने की भी आवश्यकता नहीं है। भाजपा ने उन्हें दूध में गिरी हुई मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है। बिहार के अपने तमाम सीनियर नेताओं को भाजपा किनारे कर चुकी है।
श्री कुमार ने समस्तीपुर में थाना प्रभारी की अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि इस निर्मम घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। जो भी अपराधी इसमें संलिप्त है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सख्ती से मामले पर नजर बनाए हुए है। घटना को अंजाम देने वाले लोग जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में घबराहट, बौखलाहट, परेशानी और बेचैनी झलक रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे जितनी मर्जी बात बना ले लेकिन वर्ष 2024 में देश की जनता उनकी नैया पार नहीं होने देगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5572230
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित