समाचार ब्यूरो
03/08/2023  :  16:55 HH:MM
‘रेसलर’ का किरदार निभाने की तमन्ना: राजवीर
Total View  218


लखनऊ - अपनी लाजवाब एक्टिंग की बदौलत छोटे पर्दे पर अलग पहचान बनाने वाले राजवीर सिंह की तमन्ना एक रेसलर (पहलवान) के जीवन पर आधारित किरदार करने की है।


अपने नये टीवी धारावाहिक नीरजा एक नयी पहचानके प्रमोशन के सिलसिले में नवाब नगरी लखनऊ आये राजवीर ने गुरुवार को यूनीवार्तासे बातचीत में कहा मै हरियाणा से हूं जहां की धरती ने खेल के हर क्षेत्र में कई नामचीन खिलाड़ी दिये हैं। अगर मुझे इनमे से किसी एक खिलाड़ी की बायोग्राफी पर आधारित कोई फिल्म,टीवी सीरियल या वेब सीरीज का आफर मिलता है तो मैं उसे स्वीकार करने में एक मिनट की भी देरी नहीं करूंगा और अगर किसी रेसलर का किरदार मिल जाये तो फिर क्या कहने है।

सिर्फ नौ साल के करियर में पांच टीवी सीरियल में लीड रोल निभा चुके 36 वर्षीय अभिनेता सफलता का मूल मंत्र सिर्फ और सिर्फ कड़े परिश्रम को मानते हैं। उन्होने कहा मैं मेहनत पर विश्वास करता हूं। मेरा मानना है कि अगर आप पूरे मन के साथ काम को करते हैं तो फिर आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। मैने अपना करियर इवेंट मैनेजर से शुरू किया था। एक्टिंग का शौक शुरू से ही था जिसको निखारने में माता पिता का पूरा सहयोग मिला। खासकर मेरी मां मेरे हर सही फैसले में मेरे साथ खड़ी रहती है और उत्साहवर्धन करती हैं। शुरू में मैने थियेटर किया जिसकी बदौलत मुझे इश्क किल्स में छोटी भूमिका मिली मगर मुझे पहचान 2017 में क्या कसूर है अमला कामें अबीर आनंद और 2019 में सूफियान प्यार मेरामें जरून शाह के किरदार ने दिलायी।

उन्होने उम्मीद जतायी कि कलर्स में हर रोज रात साढ़े आठ बजे से शुरू होने वाले नया टीवी सीरियल नीरजा एक नई पहचानदर्शकों काे पसंद आयेगा। कोलकाता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी की एक लड़की नीरजाके संघर्ष की कहानी पर आधारित टीवी सीरियल में उनकी सह अभिनेत्री आस्था शर्मा है। अब तक, कहानी में एक सेक्स वर्कर प्रॉतिमा (स्नेहा वाघ) के जीवन को दर्शाया गया है, जो अपनी बेटी नीरजा (आस्था शर्मा) को सोनागाछी में अच्छी परवरिश देने के लिए कड़ी मेहनत करती है। जैसा कि जीवन में होता है, एक अमीर परिवार के वंशज अबीर (राजवीर सिंह) की मुलाकात नीरजा से होती है और दोनों शादी करने वाले हैं। अबीर उर्फ राजवीर अपने पुराने प्यार त्रिशा को भूल नहीं पाता है और नीरजा में उसकी झलक देखता है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4041867
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित