समाचार ब्यूरो
14/04/2023  :  17:14 HH:MM
23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी राधिका मदान की फिल्म ‘सना’
Total View  2051


 

मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म ‘सना’ 23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी

राधिका मदान और निर्देशक सुधांशु सरिया की फिल्म 'सना' को 23 वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा का प्रदर्शन किया जाता है।ग्लोबल भारतीय समुदाय से सिनेमा का उत्सव 11 मई से 14 मई, 2023 तक होगा।

फिल्म सना में राधिका मदन, सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भट्ट सहित प्रतिभाशाली कलाकार हैं। यह फिल्म पहले से ही कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों का हिस्सा रही है और 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और 38वें सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दोनों में प्रीमियर होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी।

न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए अपना उत्साह और आभार व्यक्त करते हुए, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, “सना को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक प्रतियोगिता के लिए चुना जाना एक बड़ा सम्मान है। यह फेस्टिवल लंबे समय से चैंपियन रहा है। मैं अपनी फिल्म सना को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित हूं। मैं उत्सव में भाग लेने और साथी फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।”

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6607854
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज