समाचार ब्यूरो
24/11/2021  :  20:10 HH:MM
किसी भी संगठन के विचारों, नीतियों एवं कार्यक्रमों को जनता के समक्ष रखने में प्रवक्ताओं की अहम भूमिका होती है: कृष्णा अल्लावारू
Total View  1085



 भारतीय युवा कांग्रेस के भाषण प्रतियोगिता "यंग इंडिया के बोल" का हुआ समापन। 

 नई दिल्ली, 24 नवंबर 2021: भारतीय युवा कांग्रेस की भाषण प्रतियोगिता "यंग इंडिया के बोल" के फाइनल कार्यक्रम का कल देर रात्रि हुआ समापन। इस कार्यक्रम में देश भर के चुनिंदा युवा वक्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, कोरोना कुप्रबंधन, तीन काले कृषि कानून, युवा बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी बात रखी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी जी की सोच के अनुरूप ‘यंग इंडिया के बोल’ भाषण प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जिसमें भाग लेकर कोई भी युवा अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकता है। देश भर में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर युवा ग़ुस्से में है और युवा कांग्रेस ऐसे बेबाक़ और निडर युवाओं को मंच प्रदान करती है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी ने कहा कि किसी भी संगठन के विचारों, नीतियों एवं कार्यक्रमों को जनता के समक्ष रखने में प्रवक्ताओं की अहम भूमिका होती है और "यंग इंडिया के बोल" एक माध्यम है देशभर में जन सरोकार के मुद्दों को उठाने का। युवा देश का भविष्य भी है और वर्तमान भी। युवाओं की आवाज देश की आवाज है। 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता में चयनित साथियों का नाम बताते हुआ कहा की प्रतियोगिता द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, और क्षेत्रीय भाषा में टॉप थ्री प्रवक्ताओं का चयन किया गया जिनके नाम इस प्रकार है: 

हिंदी भाषा में - 

१.) नेहा चौहान (उत्तराखंड)
२.) दीप्ति तोमर (मध्य प्रदेश)
३.) अरुणोदय परमार (मध्यप्रदेश) 

अंग्रेजी भाषा में -

१.) अवनी बंसल (दिल्ली) 
२.) विग्नेंद्र वर्मा (तेलंगाना) 
३.) पायल बोस (आंध्र प्रदेश)

क्षेत्रीय भाषा में - 
१.) शिल्पी इक्का (ओढ़िशा) 
२.) गुरमीत सिंह (पंजाब) 
३.) सूर्या अंजुम (कर्नाटका) 
       कृष्णा तावले (महाराष्ट्र) 


कल के कार्यक्रम में एआईसीसी महासचिव प्रभारी राजस्थान श्री अजय माकन जी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद डोटासरा जी, एआईसीसी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पवन खेरा जी, माइनोरिटी विभाग के चैयरमैन श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी, एआईसीसी मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती अलका लांबा जी, श्रीमती रागिनी नायक जी, डा. शम्मा मोहम्मद जी, एआईसीसी सचिव श्री श्री प्रणव झा जी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, समेत अनेकों युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधीकरण और प्रदेश अध्यक्ष गण उपस्थित रहे। 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3723227
 
     
Related Links :-
उत्तर प्रदेश: शादी की आधी रस्में हो चुकी थीं पूरी, गंजे पति को देख लड़की ने शादी से किया इनकार
सभी आंगवाड़ी कर्मी काम पर लौट आएं, बच्चों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा- कैलाश गहलोत
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को किया सम्मानित
शालीमार बाग़ चौक व श्री अटल बिहारी वाजपेयी सेंट्रल मॉडल मार्केट का उद्घाटन
Exit Polls पर प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी मेहनत से लड़े, परिणाम का कर रहे इंतजार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: वैश्विक महामारी के बाबजूद महिलाओं के हौसले बुलंद
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को किया गया सम्मानित
दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया महिला दिवस दौड़
उत्तरी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ पहले राहगीरी दिवस का हुआ आयोजन, केजरीवाल सरकार के जन आंदोलन में शामिल हुए बुराड़ी के लोग
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया