समाचार ब्यूरो
04/06/2022  :  16:00 HH:MM
डीएम ने आकांक्षी जिला (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट) के विभिन्न इंडिकेटरो से संबधित प्रगति का किया समीक्षा
Total View  795


डीएम मनेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में जिला स्तरीय आकांक्षी सूचकांकों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्किल डेवलपमेंट, ग्रामीण विकास विभाग, सड़क एवं बैंकिंग सेक्टर के सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई समीक्षा गयी। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी इंडिकेटर से संबंधित जितने भी विकास संबंधित कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे कि जिले की रैंकिंग में सुधार हो* *शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूचकांकों के समीक्षा के क्रम में संतोषजनक रैंकिंग नहीं होने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कार्य में प्रगति करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बैठक से पहले रैंकिंग में सुधार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराये। उन्होंने ने निर्देशित किया गया कि शिक्षक एवं छात्र अनुपात पर ध्यान दें एवं प्राथमिक विद्यालय से उच्च विद्यालय में* *100 प्रतिशत छात्रों का इनरोलमेंट* *सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में वृद्धि लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेषतः छात्रों के परफर्मेन्स के आधार पर शिकक्षको का मूल्यांकन करने का निदेश दिया। उन्होंने उपस्थित एलडीएम बैंकिंग सेवा को निर्देशित किया कि बैंको को किसान क्रेडिट कार्ड के आधार पर ऋण मुहैया कराने के लिये त्वरित कार्रवाई की जाये। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक मंगलवार को सभी पीएचसी में अनिवार्य रूप से एएनएम की बैठक करवाना सुनिश्चित करे। और साथ साथ स्वास्थ्य,आईसीडीएस, शिक्षा, समन्वय बैठक करंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एम्बुलेंस सेवा को सहज एवम सुचारू सेवा के रूप में स्थापित करने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये,आवश्यकता पड़ने पर इसके एजेंसी के विरुद करवाई करने से नही हिचके। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु सुदूर इलाकों में हेल्थ वेलनेश सेंटर को चिन्हित करके वहाँ प्रसव कराएं। उन्होंने कहा कि एनएम का मंगलवार सप्ताहिक बैठक में विस्तृत समीक्षा एवं उनका क्षमता वर्धन करना सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कृषि,पशुपालन,पोषण आदि इंडिकेटर की समीक्षा* *कर संबधित पदाधिकारी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।* *उक्त बैठक में डॉ सुनील कुमार सिन्हा, विकाश प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक जिला मूल्यांकन अधिकारी पिरामल, केअर इंडिया से अनुकृति शर्मा आदि उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9293442
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित