समाचार ब्यूरो
03/06/2022  :  18:12 HH:MM
केजरीवाल का कोई भी मंत्री गिफ्तार होता है तो वह खुद को ईमानदार बताने का नाटक करने लगते हैं-राजन तिवारी
Total View  777


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनीष सिसोदिया को भी ईडी गिरफ्तार करेगी इस बात की जानकारी हमें एक गोपनीय सूत्रों से पता चली है। दरअसल इस तरह का नैरेटिव फैलाकर वह हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनाव में सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री राजन तिवारी ने कहा कि जब भी केजरीवाल के कोई मंत्री गिफ्तार होते हैं तो वह खुद को ईमानदार बताने का नाटक करने लगते हैं। सत्येन्द्र जैन के जेल जाते ही उनके मंत्रालय शिफ्ट कर दिए गए, लेकिन उन्हें अभी तक मंत्री पद से हटाया नहीं गया। जबकि आज डेढ़ दर्जन मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास है। श्री राजन तिवारी ने कहा कि सिद्धान्तों और मर्यादा की बात करने वाले केजरीवाल सत्येन्द्र जैन को मंत्रालय से तब तक के लिए हटा देते जब तक वे निर्दोश नहीं साबित हो जाते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आज एक क्लास रूम बनाने के लिए अधिकतम 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आता है तो उसमें 27 से 28 लाख रुपये क्यों लग गए। इस बात का जवाब देने की जगह उन्होंने कई तरह की बातें की और केजरीवाल को इस बात का डर सता रहा है कि कही इस पूरे मामले में इन्वेस्टिगेशन हो गया तो सतेंद्र जैन की तरह मनीष सिसोदिया भी जेल की सलाखों के पीछे न चले जाएं। दिल्ली भाजपा रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना ने कहा कि साल 2019 में की गई शिकायत को लेकर एंटी करप्शन ब्रांच ने हमसे प्रमाण मांगे हैं क्योंकि वह इस पर कार्रवाई करने जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने जिस बौखलाहट के साथ अपनी बातें कही वह बताता है कि सिर्फ दाल में कुछ काला ही नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। केजरीवाल कह रहे हैं कि हिमाचल में चुनाव होने के कारण मनीष सिसोदिया को फंसाया जा रहा है जबकि यह शिकायत 3 साल पहले की है। उन्होंने चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि 3 साल पहले की गई शिकायत पर कार्रवाई अब शुरू हुई है इसका जवाब भी केजरीवाल ही देंगे, लेकिन पिछले डेढ़ सालों से लोकायुक्त का ना होना अपने आप में कई सारे सवालों का जवाब है। श्री हरीश खुराना ने कहा कि 19 अक्टूबर 2015 को एक बैठक के दौरान 28.95 करोड़ रुपए 201 कमरे बनाने के लिए तय किये गये यानी 14 लाख प्रति कमरा। साथ ही यह तय किया गया कि इसमें अब कोई एक्स्ट्रा बजट नहीं जोड़ा जाएंगा। सरकार द्वारा इन 201 कमरों को बनाकर जून 2016 तक तैयार कर देना था। लेकिन केजरीवाल के हर वायदे की तरह यह भी झूठा साबित हुआ और वह कमरे नहीं बन पाये। उन्होंने कहा कि फिर 20 नवंबर 2019 को एक बैठक की गई और जो पहले तय बजट 201 कमरा बनाने के लिए तय की गई थी उसे बढ़ाकर 54 करोड़ रुपये कर दिया गया। मतलब 27 लाख रुपये प्रति कमरा। जबकि पिछले बैठक में यह तय किया गया था कि कोई एक्स्ट्रा चार्ज अब उन 201 कमरों के लिए नहीं लिया जाएगा। श्री हरीश खुराना ने सत्येन्द्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बैठक में बजट बढ़ाए गए उस मीटिंग के कागज पर सत्येन्द्र जैन को भी हस्ताक्षर है जो बताता है कि वह भी उस मीटिंग में मौजूद थे। यही नहीं पीडब्ल्यूडी द्वारा एक कम्पनी को 100 कमरे बनवाने का टेंडर दिया गया था, जिसके लिए 37 करोड़ की राशि तय की गई थी, लेकिन अभी तक 15 फिसदी काम बाकी है और सरकार द्वारा 58.32 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को भी इस बात का अंदाजा हो चुका है कि जिस खुले और बेखौफ होकर दिल्ली को लूटा जा रहा था अब उस पर अंकुश लगना तय है इसलिए वह पहले ही हल्ला करना शुरू कर दिए हैं कि मनीष सिसोदिया को भी ईडी जल्द ही गिरफ्तार करने जा रही है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी और मीडिया रिलेशन विभाग के सह प्रमुख श्री विक्रम मित्तल भी मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7857710
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित