समाचार ब्यूरो
03/06/2022  :  16:26 HH:MM
एआईसीटीई के ब्लॉकचेन व क्लाउड कंप्यूटिंग आधारित पाठ्य कार्यक्रम 'ABCDEFGHI' का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Total View  788


अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा तैयार किये गए तकनीकी पाठ्य कार्यक्रम 'ABCDEFGHI' को आगामी 6 जून को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लॉन्च किया जाएगा। श्री प्रधान ने कहा, "भारत में उच्च बुद्धिमता और जनशक्ति प्रतिभा को देखते हुए, शिक्षा क्षेत्र के लिए यह कार्यक्रम सही आवेदकों को कौशल प्रशिक्षकों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर विशेषज्ञता प्रदान करने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों से जोड़ना है। इसमें कृत्रिम बुद्धि, ब्लॉकचेन, बिग डेटा शामिल है और क्लाउड कंप्यूटिंग आदि। 'आत्मनिर्भर भारत मिशन' के तहत भारत नई शिक्षा नीति के तहत नवाचारों और कौशल को प्रोत्साहन देते हुए दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकियों के बराबर होगा।" एआईसीटीई 'एबीसीडीईएफजीएचआई' कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 7वीं से स्नातक तक के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 7वीं से बच्चों को तकनीकी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे। एआईसीटीई के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, ''एबीसीडीईएफजीएचआई' कार्यक्रम छात्रों और औद्योगिक कंपनियों के बीच की खाई को पाटने का भी काम करेगा. एआईसीटीई का लक्ष्य है कि उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाए. इससे स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं को आने वाली भविष्य की प्रौद्योगिकियों के गुड़ सिखाने के काम आएगा।" भारत पिछले एक दशक में तकनीकी शिक्षा के लिए एक उभरता देश बन गया है। इसने विनिर्माण और व्यवसाय संचालन के मामले में अवसर दिखाए हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) बड़ी भूमिका निभा रही है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) के आंकड़े बताते हैं कि विनिर्माण से सकल घरेलू उत्पाद बढ़कर 2021 की चौथी तिमाही में 5914.75 बिलियन, 2021 की तीसरी तिमाही में 5867.75 बिलियन हो चुकी है। अब, कुछ नई पहल करने की आवश्यकता है जो युवा पीढ़ी को तकनीकी ज्ञान बाजार में नौकरी पाने में मददगार साबित होगी। इस दिशा में तकनीकी छात्रों के लिए अवसरों को उपयोगी बनाने के लिए एआईसीटीई पहले ही कई कदम उठा चुका है। भारत तकनीक-कुशल अभ्यर्थियों के साथ-साथ बेंगलुरू और हैदराबाद की आईटी कंपनियों का केंद्र है, जिन्हें लोकप्रिय रूप से स्टार्ट-अप गंतव्यों के रूप में जाना जाता है। अब एआईसीटीई की नवीनतम पहल के माध्यम से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) देश के कोने-कोने में नौकरी के लिए भर्ती करने वाले और कौशल प्रशिक्षकों को बनाने के लिए कमर कस रही है। इसमें देश की केंद्र सरकार भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9875439
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित