समाचार ब्यूरो
03/06/2022  :  16:24 HH:MM
ई दिल्ली नगरपालिका परिषद भारत की आजादी के 75 साल को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए 75 विभिन्न स्थानों पर "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022" मनाने के लिए कर रही है तैयारी
Total View  751


नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए एनडीएमसी क्षेत्र के 75 विभिन्न स्थानों पर "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022" मनाने के लिए तैयारी कर रही है, यह जानकारी श्री सतीश उपाध्याय, उपाध्यक्ष - नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने दी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पहले ही “मानवता के लिए योग” को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2022 की थीम के रूप में घोषित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक होने वाले मन की बात संबोधन में भी इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आठवें संस्करण का आयोजन 21 जून को किया जाएगा, जिसका मुख्य आयोजन कर्नाटक के मैसूर में होगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के रूप में अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है, ताकि आम जनता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला पर उत्सव का आनंद ले सके। श्री उपाध्याय ने बताया कि मई, 2022 महीने में हुई बैठक में संयुक्त सचिव (आयुष), अध्यक्ष, सचिव और एनडीएमसी के संबंधित विभाग के प्रमुखों की उपस्थिति में योग दिवस को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और संबंधितों को निर्देश जारी किए गए। उन्होंने आगे बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र के सभी 45 एनडीएमसी/नवयुग स्कूलों सहित 75 विभिन्न स्थानों/स्थलों में योग दिवस - 2022 मनाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से परिषद् के प्रमुख पार्क होंगे - लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, सिंगापुर पार्क, संजय झील, आसियान पार्क, कॉमनवेल्थ पार्क, सेंट्रल पार्क आदि । कार्यक्रम का आयोजन एनडीएमसी बारात घरो, वर्किंग वुमन हॉस्टल आदि में भी किया जाएगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि योग मैट, टी-शर्ट, परिवहन, टेंटेज, होर्डिंग और बैनर, सुरक्षा, स्वच्छता आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं । एनडीएमसी इसके लिए स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और अन्य संगठनों की भागीदारी भी मांगेगा । उन्होंने आगे बताया कि योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए, एनडीएमसी के प्रमुख पार्कों यानी नेहरू पार्क, लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन में 14 से 20 जून, 2022 तक "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" से पहले एक सप्ताह का बिल्ड-अप कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे । उन्होंने आगे बताया कि निदेशक (ईएम/पीआर) समग्र आयोजन का समन्वय करेंगे और निदेशक (शिक्षा) सभी 45 एनडीएमसी / नवयुग स्कूलों में योग शिविरों की निगरानी करेंगे और सभी स्कूलों "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022" में व्यापक और प्रभावी भागीदारी के लिए 18 से 20 जून, 2022 तक बिल्ड-अप कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। श्री उपाध्याय ने कहा कि योग की उत्पत्ति मूलतः भारत उपमहाद्वीप में हुई है। यह प्राचीन काल से आसपास रहा है और योगियों द्वारा किया जाता था। योग न केवल एक प्राचीन कला है जो मन और शरीर को जोड़ती है बल्कि हमारे तनाव और चिंता को दूर करने के लिए एक सबसे अच्छा माध्यम भी है। श्री उपाध्याय ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य योग से स्वास्थ्य लाभों के बारे में, लोगों के बीच योग के ज्ञान और कौशल का प्रसार करना है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5189270
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित