समाचार ब्यूरो
01/06/2022  :  20:35 HH:MM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व और अनुभव से देश को एक नई दिशा दी है-आदेश गुप्ता
Total View  796


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 30 मई को आठ साल पूरे होने पर दिल्ली के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद और जनसंपर्क किया जा रहा है। मोदी सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों को जो दिल्ली से भी जुड़ा है, उन्हें लोगों तक पहुंचाने का काम दिल्ली भाजपा द्वारा किया जा रहा है। आज नेता विपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अपने आठ सालों के कार्यकाल में जिसमें कोरोना जैसी महामारी को भी देश ने झेला लेकिन बावजूद उसके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कुशल नेतृत्व और अनुभव से देश को एक नई दिशा दी है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मूलमंत्र ही है कि जीवन की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और इसलिए देश में इतनी बड़ी महामारी आने के बाद भी कोई भूखा नहीं सोया और मोदी सरकार ने राशन देकर लोगों को भूखमरी से बचाया। क्योंकि हमने यह भी देखा है कि 100 वर्ष पहले आई महामारी में जिन 5 करोड़ लोगों की मौत हुई उनमें 3 करोड़ लोगों की मौत सिर्फ भुखमरी से हुई थी। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान शुरु हुई मुफ्त राशन वितरण योजना पिछले दो सालों से लगातार जारी है लेकिन बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली की गरीब जनता को उसका लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यहां पर केजरीवाल सरकार ने उस योजना को लागू ही नहीं होने दिया। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब में चल रही गोलियों की आवाज केजरीवाल को दिल्ली में सुनाई पड़ रही है। दिल्ली की समस्याओं को एक संवेदनशील अभिभावक के रुप में बाहर निकलकर अगर उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना जायजा लेकर उसके निस्तारण का आदेश दे रहे हैं तो इसके लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्हें इस बात का डर है कि उपराज्यपाल की सक्रियता से उनकी पोल ना खुल जाए। दिल्ली की जनता के साथ छलावा करने वाले केजरीवाल को अपना भंडा फूटने का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि ए.सी. कमरों में बैठकर दिल्ली और पंजाब की राजनीति चलाने वाले केजरीवाल को आखिर क्या मजबूरी है कि वे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को बचाने में लगे हुए हैं जबकि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की बौखलाहट इस बात से उजागर होती है कि वे मीडिया के सामने सत्येन्द्र जैन के परिवार को वे ढांढस बंधाते नज़र आ रहे हैं कि कही उनका परिवार मिलकर केजरीवाल का कच्चा चिट्ठा खोलकर असली दोषी को सामने ना ला दे। सत्येन्द्र जैन को पद्य श्री देने की बात कह कर केजरीवाल ने पद्यश्री का अपमान किया है और इस दुनिया में अगर झूठ का सबसे बड़ा अवार्ड पाने का कोई हकदार है तो वह केजरीवाल और उनके नेता हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि देश के 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला जिसमें दिल्ली के भी 55 लाख लोग आते हैं, लेकिन 2019 में वायदा करने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में एक वरदान साबित हुई है। यमुना सफाई की जिम्मेदारी जो दिल्ली सरकार की है, लेकिन उसका टेंडर पास कराने में केजरीवाल सरकार 29 महीने लगा दिए। केंद्र सरकार द्वारा 2419 करोड़ रुपये देने के बाद भी आज स्थिति यमुना की पहले से भी बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि ओखला के अंदर एशिया का सबसे बड़ा एसटीपी प्लांट लगाने का काम मोदी सरकार ने किया है जिसमें लगभग 60 करोड़ लीटर पानी शुद्ध होगा। दिल्ली के अंदर रिवर फ्रंट बनाने के साथ-साथ पूरे विश्व के सबसे बड़े ईको पार्क बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं किया गया। जहां झुग्गी वहां मकान के अंतर्गत कालका जी में, आदर्शनगर में और कठपुतली कॉलोनी में मकान बनकर तैयार है, जो जल्द ही झुग्गीवालों को आवंटित किये जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली इस्टर्न पेरिफेरल रोड बनने से 60 हज़ार वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद हो गया है जिससे दिल्ली को प्रदूषण से काफी राहत मिली है। मोदी सरकार ने नेशनल वॉर मेमोरियल एवं राष्ट्रीय पुलिस मेमोरिलयल दिया है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने तीसरा रींग रोड बनाने का फैसला लिया है। 600 करोड़ रुपये की लागत से यमुना के किनारे सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरु हो गया है। फेम-2 योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को 300 इलेक्ट्रीक बसें दी जानी है जिनमें से 150 बसें मिल चुकी है। स्वनीधि योजना के तहत मोदी सरकार ने 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता रेहड़ी पटरी वालों को दी जा रही है जिससे वे अपना रोजगार आराम से कर सके। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी और मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख श्री विक्रम मित्तल उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3229571
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित