समाचार ब्यूरो
01/06/2022  :  18:06 HH:MM
दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल को पेश करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Total View  759


दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल अगस्त में सिंगापुर में होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल को पेश करेंगे। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने आज दिल्ली सचिवालय में आकर मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में शिरकत करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वो वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में हिस्सा लेने और वैश्विक नेताओं के साथ शहरी समाधान पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही, सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस निमंत्रण के लिए सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद भी दिया। बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने पानी, अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक आवास जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर चर्चा की। इस पर उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर दोनों ही विशिष्ट शहरी केंद्र हैं, जो एक जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दिल्ली सचिवालय में आज सुबह हुई मुलाकात के दौरान उच्चायुक्त साइमन वॉंग ने केजरीवाल सरकार द्वारा पूरी दिल्ली में किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की खूब प्रशंसा की। साइमन वॉंग ने कहा कि वे भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं और एक निवासी के तौर पर वे भी सीएम अरविंद केजरीवाल को गवर्नेंस सेक्टर में अपना वरिष्ठ मानते हैं और उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के किए गए विकास के लिए उनकी जमकर सराहना की। इस दौरान उच्चायुक्त साइमन वॉग ने सिंगापुर सरकार की ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रतिष्ठित वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय से औपचारिक निमंत्रण पत्र भी भेंट किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने साइमन वॉंग से प्राप्त निमंत्रण के लिए सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि वे इस समिट में शिकरत करने के लिए उत्साहित हैं और इसके लिए वे सिंगापुर सरकार को औपचारिक स्वीकृति भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 गवर्मेंट लीडर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के लिए शहरी चुनौतियों को साझा करने, उनका समाधान करने और नई साझेदारी बनाने का एक विशेष मंच है। यह संयुक्त रूप से सिंगापुर के सेंटर फॉर लीवेबल सिटीज और शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जाता है। इस बार शिखर सम्मेलन का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2022 को होगा। डब्ल्यूसीएस 2022 में डब्ल्यूसीएस स्मार्ट सिटीज वर्कशॉप भी आयोजित होगी, जोकि उपयुक्त भागीदारों और फंडर्स के साथ वन-ऑन-वन कंसल्टेशन क्लीनिक के माध्यम से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष इन-पर्सन नेटवर्किंग इवेंट है। उच्चाउक्त साइमन वॉग ने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर दोनों ही विशिष्ट शहरी केंद्र हैं, जिनकी समस्याएं भी एक जैसी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और सिंगापुर के बीच विशेष रूप से पानी, पर्यावरण, सार्वजनिक आवास और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग की बहुत बड़ी गुंजाइश है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली की सड़कों के पुनर्विकास प्रोजेक्ट के बारे में बताया। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार, पायलट प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को विकसित करने के लिए सिंगापुर की कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए तैयार है। वहीं, उच्चायुक्त ने कहा कि वे इस प्रोजेक्ट में सहयोग करना पसंद करेंगे। बैठक के दौरान नेताओं ने महामारी से निपटने के लिए दिल्ली के प्रयासों और लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बारे में भी चर्चा की। सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे वर्ल्ड सिटीज समिट में आमंत्रित करने के लिए मैं सिंगापुर की सरकार को धन्यवाद देता हूं। मैं समिट में भाग लेने और वैश्विक नेताओं के साथ शहरी समाधानों पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हूं। सिंगापुर और दिल्ली निश्चित तौर पर जनहित में त्वरित विकास हासिल करने की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं।’’






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7815545
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित