समाचार ब्यूरो
31/05/2022  :  17:47 HH:MM
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन विचारगोष्ठी, विषयक: “तम्बाकू हमें और हमारे घर, परिवार, समाज को मार रहा है" तथा बड़े मंगल के पावन अवसर पर “प्रसाद वितरण”
Total View  840


बड़े मंगल (ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार) के पावन अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्टर-25, इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में पूरे विधि विधान से हनुमान चालीसा का पाठ करके, हनुमान जी की आरती कर, सबके स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि की कामना की गयी I छोला-चावल तथा शरबत का भोग लगा कर "प्रसाद वितरण" किया गया साथ ही रक्तदान करने की अपील भी की गयी I भंडारे में आने वाले हनुमान भक्तों से प्रतिवर्ष एक बार रक्तदान करने की प्रार्थना की गयी I कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डा० रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये व प्रसाद वितरण किया । इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी हनुमान भक्तों को बधाई दी और कहा कि, "मंगलवार के दिन हनुमान जी के नाम का जाप करने से सब मंगल ही मंगल होता है I संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, रक्तदान करने को महादान कहते हैं I हर्ष वर्धन अग्रवाल ने हनुमान भक्तों से प्रार्थना की है कि हनुमान भक्त प्रतिवर्ष रक्तदान अवश्य करें I कोरोना महामारी के बाद मरीजों के इलाज के लिए खून की खपत बढ़ गयी है परन्तु रक्दाताओं की संख्या लगभग आधी रह गयी है I ऐसी परिस्थिति में स्वस्थ जन-मानस के रक्तदान से ही मरीजों को जीवनदान मिल सकता है I ट्रस्ट की ट्रस्टी डा० रूपल अग्रवाल ने हनुमान जी की महिमा गुणगान करते हुए कहा कि हनुमान जी साक्षात परमेश्वर रूद्र हैं I वह महावीर ही हैं जो हर युग में अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं व थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं I






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2172743
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित