समाचार ब्यूरो
26/05/2022  :  18:19 HH:MM
हज यात्रियों के लिए हज प्रशिक्षण असेंबली हाल, जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित हुआ
Total View  749


आजमीन हज, मुकद्दस हज सफर के लिए जहनी तोर परआमादा होंअब्दुल समद, जिला हज ट्रेनर ब राष्ट्रीय सचिव खुद्दाम ए हज समिति ने कहा, और, उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को हज पर जाने से पहले हज कमिटी ऑफ इंडिया और राज्य हज समिति से प्राप्त निर्देशन में हज का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26.5.2022 को असेंबली हाल, जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, में आयोजन हुआ है, प्रशिक्षण शिवर में 282 हज यात्रियों ने शिरकत की प्रशिक्षण शिविर का आरंभ कुरान की तिलावत से हुआ अब्दुल समद, ने प्रशिक्षण शिव में प्रोफेसर एम एम सूफियान बैग, प्रोफेसर मोहिबउल्लाह, एक्स डीन, प्रोफेसर सोहैल अयूब सिविल इंजीनियरिंग का खेरमाकदम किया और प्रशिक्षण में सभी मौजूद जायरीन और हज ट्रेनर्स का स्वागत और खेरमकदम करते हुए कहा कि आप अल्लाह के मेहमान होंगे जब आप हज करने पहुंचे इसलिए जाने से पहले 3 बातों का खयाल रखें 1. हज पर जाने से पहले, अगर किसी से कर्ज लिया है तब उसको अदा करके हज पर जाएं 2. अगर किसी रिश्तेदार या किसी से अनबन,या बिगड़ पैदा हो गाया है तब उनसे माफी तलाफी दूर करके हज पर जाएं 3. अगर की की अमानत रखी है तब उसको वापस करके हज पर जाएं इसके साथ साथ, सभी आजमीन हज से रोजाना कम से कम 1 से 2 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस, आदत बना लें क्योंकि सऊदी अरब में मदीना,मक्का, मीना से अराफात, मुजदलफा और अपने कमरे से मस्जिद हराम, मस्जिद नवी आदि मुकामत पर कहीं कहीं पैदल चलना हो सकता है covid 19 की दो डोज के सर्टिफिकेट अगर राज्य SHC या हज कमिटी ऑफ इंडिया को नहीं भेजे है तब तुरंत भेजने की सलाह दी इसके साथ वैक्सिनेशन सेरिफिकेट को अपने पासपोर्ट से लिंक फॉरेन करने का सुझाव दिया सोशल डिस्टेंस और मास्क हज के दोरन, भीड़ से बचने के लिए कहा, उन्होंने कहा शिवर में हर बात को गौर से सुन कर अमल में लाइए एक शिवर टिके के लिए, मेनिनजाइटिस, दिमागी बुखार का टीका लगाने के लिए, ख्वाजा गार्डन में जल्द लगाया जाएगा जिसकी जल्द सूचना देदी जाएगी हज पर जाने के लिए हेल्थ कार्ड जिस में टिके लगने का सर्टिफिकेट होगा बहुत जरूरी है, प्रोफेसर सोहैल अयूब सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने अपने अनुभब से आजमीन हज की रहनुमाई की, अब्दुल शाकिर, हज ट्रेनर, ने तलविया पड़वा कर हज के लिए फ्लाइट का शेड्यूल, हज पर जाने से पहले, एंबरकेशन, दिल्ली हज ऑफिस/ गाजियाबाद हज ऑफिस से डॉक्यूमेंट्स हासिल केसे करें और कब क्या करना है हज से संबंधित मालूमात दी, मौलाना आलम मुस्तफा यकुबी, मास्टर हज ट्रेनर, हज कमिटी ऑफ इंडिया और सेक्रेटरी, इस्लामिक सेंटर, फिरोजाबाद ने आजमीन ए हज की हज, उमरा, तवाफ, पर तफसील से बयान देकर अपने खयालात का इजहार कर सब का दिल जीत लिया अराफात, मुजदलफत, मीना, में क्याम, दुआएं, और शैतान के कंकरी केसे मारे और क्या पड़ना है अच्छे अंदाज में बयान फरमाया, बहुत सारी बुराइयों से बचने की सलाह भी दी, मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने आखिर में दुआ कराई दुआ करते समय जायरीन के आंसू निकलl रहे थे और दुआ में मालीन थे अल्लाह ताला दुआ कबूल करे प्रोफेसर सूफियान, प्रिंसिपल, zh कॉलेज, प्रोफेसर मोहिब उल्लाह, प्रोफेसर सोहैल अयूब, डॉक्टर, जुल्फिकार, अब्दुल समद, अब्दुल साकिर, azima कौसर, (जिला हज ट्रैनर्स), मोइनुद्दीन खान, अमीर खान,, तालिब सुभानी, खादीमूल हुज्जज, डॉक्टर हशमत, नदीम,, सारिम समद, नौशाद, हाजी शब्बीर सलाहुद्दीन एथर फिरासत अली और अनेक महिलाएं आदि ने ट्रेनिंग में शिरकत की ट्रेनिंग के बाद, मौलाना साहेब ने सभी हज यात्रियों का सफर के लिए दुआ कराई अब्दुल समद राष्ट्रीय सचिव खुद्दाम ए हज समिति अब्दुल समद राष्ट्रीय सचिव खुद्दाम ए हज समिति एंड जिला हज ट्रेनर मौलाना सय्यद आलम मुस्तफा याकूबी साहेब सभी ट्रेनर्स के साथ आजमीन ए हज की हज सफर और उमरा से संबंधित जरूरी मालूमात से अवगत करेंगे, सभी आजमीन ए हज से शिरकत करने की अपील है, प्रशिक्षण में हज ट्रेनर्स, ए. कौसर, अ. शाकिर, मोहदम्मद रिहान और खादिमुल हुज्जाज़ , आदि का सहयोग रहेगा






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7965170
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित